गोरखपुर से दिल्ली, मुंबई, बिहार के लिए आज से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें ट्रेनों की पूरी लिस्‍ट Gorakhpur News

Lockdown के बीच गोरखपुर से मुंबई और दिल्‍ली के लिए एक जून से ट्रेनें चलेंगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 02:44 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 09:52 AM (IST)
गोरखपुर से दिल्ली, मुंबई, बिहार के लिए आज से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें ट्रेनों की पूरी लिस्‍ट Gorakhpur News
गोरखपुर से दिल्ली, मुंबई, बिहार के लिए आज से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें ट्रेनों की पूरी लिस्‍ट Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने एक जून से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की तैयारी पूरी कर ली है। गोरखपुर से बनकर चलने वाली पांचों स्पेशल ट्रेनें प्लेटफार्म नंबर दो से छूटेंगी। बिहार से आने वाली सभी ट्रेनें प्लेटफार्म तीन, चार व पांच से रवाना होंगी। स्पेशल ट्रेन के यात्रियों का प्रवेश गेट नंबर एक और दो से होगा। यात्रियों की निकासी गेट नंबर चार और पांच से होगी। स्पेशल ट्रेनों को संचालित करने के लिए अलग से रेलकर्मी, सुरक्षाकर्मी और सफाई कर्मी तैनात रहेंगे।

गोरखपुर से बनकर चलने वाली स्पेशल ट्रेनें

गोरखधाम एक्सप्रेस एक जून से शाम 4.35 बजेे। 

गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट एक जून से रात 9.50 बजे।

कुशीनगर एक्सप्रेस तीन जून से रात सात बजे।

अवध एक्सप्रेस दो जून से दोपहर 1.20 बजे।

गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस तीन जून से सुबह 8.40 बजे।

गोरखपुर के रास्ते बिहार से चलने वाली ट्रेनें

वैशाली सुपरफास्ट एक जून से शाम 5.05 बजे।

सप्तक्रांति एक जून से शाम 6.40 बजे।

बिहार संपर्क क्रांति एक जून से शाम 4.05 बजे।

सत्याग्रह एक्सप्रेस एक जून से 3.30 बजे।

शहीद एक्सप्रेस तीन जून से शाम 7.20 बजे। 

अवध एक्सप्रेस चार जून से दोपहर 1.20 बजे।

बरती जाने वाली सावधानियां

कंफर्म टिकट के यात्रियों को ही मिलेगा स्टेशन में प्रवेश।

सभी यात्रियों को स्टेशन पर पहुंचना होगा डेढ़ घंटे पहले।

यात्रियों के लिए मास्क व शारीरिक दूरी का पालन अनिवार्य।

प्रवेश से पहले गेट पर ही हो जाएगी टिकटों की चेकिंग।

गेट पर ही यात्रियों की होगी थर्मल स्कैनिंग, खुलेंगे चार काउंटर।

संक्रमण की आशंका पर वापस कर दिए जाएंगे यात्री।

मोबाइल में डाउनलोड करना होगा आरोग्य सेतु एप।

सुविधा के लिए जनरल बोगियों पर भी लगेंगे नंबर।

रास्ते में यात्रियों को नहीं दिया जाएगा चादर व कंबल।

मिलेगा पैक्ड नाश्ता व भोजन, स्टेशनों पर खुलेंगे स्टाल।

31 मई से 120 दिन पहले बुक होंगे आरक्षित टिकट।

स्पेशल ट्रेनों में भी शुरू शुरू हो गई सामानों की बुकिंग।

खुलेंगे वेटिंग हॉल, डिस्प्ले बोर्ड पर मिलती रहेगी ट्रेनों की जानकारी

एक स्पेशल ट्रेन में चलेंगे सिर्फ दो चल टिकट निरीक्षक।

एयर इंडिया की फ्लाइट से सिर्फ 26 लोग गए दिल्ली

लॉकडाउन के बीच दिल्ली, मुंबई के लिए शुरू हुई हवाई सेवा रफ्तार पकडऩे लगी है। गोरखपुर से दिल्ली, मुंबई जाने वाले लोगों की संख्या शनिवार को सबसे अधिक रही। 413 लोग आए और 191 लोग गए। एयर इंडिया की 70 सीट वाली एटीआर से केवल 26 लोग ही दिल्ली गए। हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या अब धीरे-धीरे बढ़ रही है। क्वारंटाइन के नियम कड़े होने की वजह से लोग दिल्ली व मुंबई जाने से बच रहे हैं। पिछले पांच दिन से इसका असर देखने को मिल रहा है। शनिवार को स्पाइस जेट के 186 सीट वाले एयरबस से 185 यात्री दिल्ली से गोरखपुर आए और यहां से 102 लोग गए। मुंबई से 184 यात्री आए, लेकिन सिर्फ 63 लोग ही गए। शाम को दिल्ली से आई एयर इंडिया की फ्लाइट से 44 यात्री गोरखपुर आए। वापसी में केवल 26 लोग ही दिल्ली गए। अन्य दिनों की अपेक्षा शनिवार को बाहर जाने वाले यात्रियों की संख्या सबसे अधिक रही।

chat bot
आपका साथी