देवरिया जिले के 80 गांवों में चलाया गया विशेष सफाई अभियान, गायब रहे 54 सफाई कर्मी

देवरिया जिले में दो दिसंबर को विशेष सफाई अभियान की शुरूआत हो गई। पहले ही दिन गौरीबाजार के तीन ग्राम पंचायतों में सफाईकर्मी व ग्राम पंचायत अधिकारी नजर नहीं आए। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी व सफाईकर्मियों के वेतन बाधित करने का निर्देश दिया है।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 10:50 AM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 10:50 AM (IST)
देवरिया जिले के 80 गांवों में चलाया गया विशेष सफाई अभियान, गायब रहे 54 सफाई कर्मी
देवरिया जिले के 80 गांवों में चलाया गया विशेष सफाई अभियान। प्रतीकात्‍मक फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। देवरिया जिले में दो दिसंबर को विशेष सफाई अभियान की शुरूआत हो गई। पहले ही दिन गौरीबाजार के तीन ग्राम पंचायतों में सफाईकर्मी व ग्राम पंचायत अधिकारी नजर नहीं आए। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी व सफाईकर्मियों के वेतन बाधित करने का निर्देश दिया है।

छह दिन शहर से लेकर गांव तक चलेगा सफाई अभियान

छह दिनों के लिए शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में भी विशेष सफाई अभियान चलाने का मंडलायुक्त ने निर्देश दिया है। इस क्रम में गुरुवार से सफाई अभियान की शुरूआत हो गई। जनपद के 83 गांवों को पहले दिन सफाई के लिए चिन्हित किया गया और सफाईकर्मियों की टोली गठित की गई। लेकिन सफाईकर्मियों ने इस अभियान में भी मनमानी दिखाई।

सीडीओ की जांच में सफाईकर्मियों के गायब होने का चला पता

सफाई कर्मियों के ड्यूटी से गायब रहने की पोल तब खुली, जब मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार गौरीबाजार विकास खंड में अभियान की जमीनी हकीकत जांचने के लिए पहुंचे। देवगांव, गौॅरी बुजुर्ग व भटौली में एक भी सफाईकर्मी नजर नहीं आए। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजती जताई।

गायब रहे सफाईकर्मियों का कटेगा वेतन

गौरीबाजार गांव की टोली में शामिल सफाईकर्मी लाल बिहारी, पवन कुमार, राजेश कुमार मद्धेशिया, योगेंद्र, चहकू, मंजू देवी, ओमप्रकाश, अदालत प्रसाद, रमेश सिंह, सुनील कुमार, ईश्वर यादव, जानकी देवी, कल्याणी देवी, अशोक कुमार, जयप्रकाश, राकेश कुमार यादव, देवगांव की टोली में शामिल रामनिवास यादव, वीरेंद्र प्रसाद, सुभाष, सुनीता देवी, सुधा देवी, नंदकिशोर पाल, मानसिंह, रमेश कुमार, संजू देवी, गिरिजा देवी, रामसकल, रुना देवी, सविता यादव, भटौली बुजुर्ग की टोली में शामिल सूर्यनाथ, इंदू देवी, जितेंद्र प्रसाद, दीन दयाल, विनोद कुमार, रामकुमार, निरंजन प्रसाद, किरन यादव, पन्नेलाल, रामानंद, ब्रह्मानंद सिंह, यशवंत वर्मा, नरेश बांसफोर, मुखलाल, कृष्ण कुमार प्रजापति, मनोज कुमार गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार, सुनील सिंह, छोटेलाल गुप्त, गुड्डू, शांति देवी, विद्यावती देवी, दिनेश प्रसाद, मीरा देवी गायब मिली। इन सभी का वेतन रोकने के साथ इनके कार्यों की जांच की जाएगी।

सीडीओ ने दिया वेतन रोकने का निर्देश

मुख्‍य विकास अधिकारी (सीडीओ) रविंद्र कुमार ने बताया कि सचिव व गायब मिले सफाईकर्मियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया है। साथ ही उनके खिलाफ जांच कराई जाएगी। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी