सोशल मीडिया के माध्यम से परिजनों से मिला मुलायम, जा रहा था गुजरात, पहुंच गया हैदराबाद Gorkhpur News

दो सप्ताह पूर्व गुजरात कमाने जा रहा मुलायम गोरखपुर से ट्रेन में बैठा जहरखुरानी का शिकार हो गया। जब उसे होश आया तो वह हैदराबाद मैं पहुंच गया था।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 08:14 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 10:28 AM (IST)
सोशल मीडिया के माध्यम से परिजनों से मिला मुलायम, जा रहा था गुजरात, पहुंच गया हैदराबाद Gorkhpur News
सोशल मीडिया के माध्यम से परिजनों से मिला मुलायम, जा रहा था गुजरात, पहुंच गया हैदराबाद Gorkhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। सोशल मीडिया भले ही लोगों के मनोरंजन का साधन हो, लेकिन कभी-कभी इस पर कुछ ऐसे अनोखे और आनंदित कर देने वाले परिणाम देखने को मिलते हैं , जिससे इसकी उपयोगिता समझ में आती है। ऐसा ही कुछ मामला महराजगंज जिले के परतावल बाजार क्षेत्र के छातीराम निवासी मुलायम उर्फ नर्मदा के साथ हुआ है।

गुजरात जा रहा था मुलायम

दो सप्ताह पूर्व गुजरात कमाने जा रहा मुलायम गोरखपुर से ट्रेन में बैठा जहरखुरानी का शिकार हो गया। जब उसे होश आया तो वह हैदराबाद मैं पहुंच गया था। जहर खुरानी का शिकार होने के कारण उसकी हालत गंभीर हो गई थी। बेहोशी हालत में रेलवे स्टेशन पर उतर कर वह सड़क पर इधर-उधर घूमने लगा।

हैदराबाद के युवक ने वीडियो बना किया वायरल

हैदराबाद के ही एक युवक ने पीडि़त मुलायम उर्फ नर्मदा की स्थिति देखी। मुलायम जब कुछ बोलता तो उसकी जबान से कुछ और ही निकल जाता रहा। युवक को यह समझते देर नहीं लगी कि मुलायम के साथ धोखा हुआ है। उसने मुलायम की एक वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वायरल वीडियो में बताया गया था कि पीडि़त युवक अपने आपको महराजगंज जनपद के परतावल का निवासी बता रहा है। उसकी दशा ठीक नहीं है। वह यहां कैसे पहुंचा, यह बता पाने में भी वह असमर्थ है।

वीडियो को देखते ही लोगों पता ढूंढा

वीडियो वायरल होते हैं सोशल मीडिया पर लोगों के कमेंट आने शुरू हो गए। महराजगंज जिले के लोगों ने भी मुलायम को देखा। उसके बाद लोगों ने मुलायम के घर का पता ढूढना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर ही पता चला कि पीडि़त का नाम मुलामय है और वह परतावल ब्लाक के छाती राम गांव निवासी छोटेलाल राय का पुत्र है।

मोबाइल न मिलने से पुत्र के लिए पिता भी थे परेशान

छोटेलाल भी अपने पुत्र से संपर्क नहीं कर पाए थे। वह मोबाइल पर लगातार संपर्क कर रहे थे हर बार वह स्‍वीच आफ बता रहा था। इससे पूरा परिवार काफी पेरशान था। जैसे ही छोटेलाल को सूचना मिली, तो परिवार के साथ वह हैदराबाद के लिए रवाना हो गए । 

chat bot
आपका साथी