गोरखपुर में सप्लाई के पानी में निकला सांप जैसा कीड़ा

गोरखपुर में सप्लाई के पानी में सांप जैसा कीड़ा निकलने पर हड़कंप मच गया। इस इलाके में अक्सर लोग गंदा पानी आने की शिकायत करते हैं लेकिन कीड़ा निकलने की यह पहली घटना है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 22 Apr 2019 11:57 AM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 11:06 AM (IST)
गोरखपुर में सप्लाई के पानी में निकला सांप जैसा कीड़ा
गोरखपुर में सप्लाई के पानी में निकला सांप जैसा कीड़ा
गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर के अलहदादपुर में सप्लाई के पानी में सांप जैसा कीड़ा निकलने पर हड़कंप मच गया। इस इलाके में अक्सर लोग गंदा पानी आने की शिकायत करते हैं, लेकिन कीड़ा निकलने की यह पहली घटना है। स्थानीय लोग इसे सांप बता रहे हैं, हलांकि नगर निगम ने इससे इंकार किया है।
अलहदादपुर निवासी संजय गुप्ता सोमवार की सुबह नौ बजे नहाने के लिए बाल्टी में पानी भर रहे थे। इसी दौरान उन्हें बाल्टी में सांप जैसा कुछ देखा। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पार्षद आनंदवर्धन और जलकल के कर्मचारियों को दी।

सांप के भय से आसपास के लोगों ने भी सप्लाई का पानी नहीं भरा। लोगों को कहना है कि सप्लाई का पानी पीने योग्य नहीं है। जो पिएगा वह बीमार पड़ेगा।
नगर निगम के जलकल की टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि नाली के अंदर से होकर गुजरने वाली पाइप में लीकेज है जिसके कारण कीड़ों के साथ-साथ गंदा पानी भी लोगों के घरों तक जा रहा है। लीकेज की सबसे ज्यादा शिकायतें भी इस इलाके से आती हैं। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि यह सांप नहीं है लेकिन इसकी जांच कराई जा रही है कि इस तरह का कीड़ा कैसे टोटी तक पहुंचा।
chat bot
आपका साथी