उर्वरक नगर में एसएसबी के खोजी स्वान प्रतियोगिता में दिखाएंगे हुनर

एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के सेक्टर मुख्यालय उर्वरक नगर में तीन दिवसीय अंतर क्षेत्रक खोजी श्वान प्रतियोगिता शुरू हुई। इसका उद्घाटन रणबीर सिंह गलावत कमांडेंट सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल लखनऊ ने किया। प्रतियोगिता में एसएसबी के गोरखपुर व लखीमपुर खीरी सेक्टर के 15 खोजी स्वान भाग ले रहे हैं।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 03:04 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 03:04 PM (IST)
उर्वरक नगर में एसएसबी के खोजी स्वान प्रतियोगिता में दिखाएंगे हुनर
खोजी स्‍वान प्रतियोगिता में प्रदर्शन करता खोजी स्‍वान। जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के सेक्टर मुख्यालय उर्वरक नगर में तीन दिवसीय अंतर क्षेत्रक खोजी श्वान प्रतियोगिता शुरू हुई। इसका उद्घाटन रणबीर सिंह गलावत कमांडेंट सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल लखनऊ ने किया।

15 खोजी स्‍वान प्रतियोगिता में ले रहे भाग

प्रतियोगिता में एसएसबी के गोरखपुर व लखीमपुर खीरी सेक्टर के 15 खोजी स्वान भाग ले रहे हैं। तीन वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वान को पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने आए खोजी स्वान ने सोमवार को अपने हैंडलर्स के साथ परेड में शामिल होकर सलामी दी।

दो सेक्‍टर मुख्‍यालयों के 15 खोजी स्‍वान लेंगे भाग

सीमांत मुख्यालय लखनऊ के कमांडेंट रणबीर सिंह गलावत ने कहा कि 25 अक्‍टूबर को शुरू हुई प्रतियोगिता का 27 अक्‍टूबर को समापन होगा। इसमें सेंटर मुख्यालय गोरखपुर और लखीमपुर के 15 स्वान भाग ले रहे हैं जो मादक पदार्थ, विस्फोटक पदार्थ की खोज करने में दक्ष हैं। कई बार अपने हुनर का लोहा मनवा चुके हैं।

प्रतियोगिता के पहले दिन स्‍वानों ने किया शानदार प्रदर्शन

प्रतियोगिता के पहले दिन खोजी स्वान ने वाहन चेङ्क्षकग, ग्राउंड चेकिंग , आज्ञाकारिता, लगेज सर्च, ह्युमन बाडी सर्च एवं ट्रैकिंग प्रशिक्षण का प्रदर्शन किया। भाग लेने वाले 15 स्वान में चार विस्फोटक पदार्थ खोजने वाले, पांच मादक पदार्थ खोजने वाले और छह ट्रैकर शामिल हैं।

अंतर सीमांत प्रतियोगिता में भाग लेंगे विजेता स्‍वान

विजेता स्वान को प्रजनन केन्द्र डेरा अलवर (राजस्थान) में होने वाली अंतर सीमांत प्रतियोगिता में भाग लेने भेजा जाएगा।समारोह में चन्द्र पाल सिंह राठौर द्वितीय कमान अधिकारी सेक्टर मुख्यालय गोरखपुर, डा० शालीनी परिहार उप कमांडेंट सेक्टर मुख्यालय मौजूद रहें।

चार महीने में दूसरी बार दुकान में चोरी

असुरन चौराहा स्थित नगर निगम काम्पलेक्स में रविवार की रात चोर कपड़े की दुकान का ताला तोड़कर नकदी समेत 50 हजार कीमत का सामान उठा ले गए।चार माह पहले भी दुकान में चोरी हुई थी। कैंट इलाके के बेतियाहाता निवासी अनुराग सिंह की कपड़े की दुकान है।शाहपुर पुलिस को उन्होंने बताया कि दुकान का शटर तोड़कर चोर कैश बाक्स में रखे चार हजार रुपये,40 हजार रुपये कीमत के कपड़े और साउंड सिस्टम समेटकर फरार हो गए।बताते चले कि बीते जुलाई माह में भी अनुराग की दुकान में चोरी हुई थी।उस समय भी चोर कपड़ा व रुपये समेट ले गए थे

chat bot
आपका साथी