गोरखपुर में छह बूथों पर छह सौ स्वास्थ्य कर्मियों को कल लगाई जाएगी वैक्सीन

गोरखपुर में छह बूथों पर 16 जनवरी को टीकाकरण किया जाएगा। 12 घंटे पूर्व पूरी सुरक्षा के साथ वैक्सीन बूथों पर पहुंचा दी जाएगी। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैक्सीन लांच करेंगे। इसका सीधा प्रसारण सभी बूथों पर किया जाएगा।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 11:11 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 11:11 AM (IST)
गोरखपुर में छह बूथों पर छह सौ स्वास्थ्य कर्मियों को कल लगाई जाएगी वैक्सीन
गोरखपुर में 16 जनवरी को छह बूथों पर कोरोना की वैक्‍सीन लगाई जाएगी। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। कोविड टीकाकरण की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शासन के निर्देश पर अब 20 की जगह छह बूथों पर 16 जनवरी को टीकाकरण किया जाएगा। 12 घंटे पूर्व पूरी सुरक्षा के साथ वैक्सीन बूथों पर पहुंचा दी जाएगी। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैक्सीन लांच करेंगे। इसका सीधा प्रसारण सभी बूथों पर किया जाएगा। लखनऊ व वाराणसी में उन स्वास्थ्य कर्मियों से प्रधानमंत्री बात भी करेंगे, जिन्हें पहला टीका लगाया जाएगा। 

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने पूरी की तैयारी

यह बातें सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एनके पांडेय ने कही। वे गोरखपुर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 51 अस्पतालों में कुल 84 बूथ बनाए गए हैं। 27 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को प्रथम चरण में वैक्सीन लगाई जाएगी। 28 दिन के अंतराल पर दूसरी डोज दी जाएगी। वैक्सीन आ चुकी है। उसे पूरी सुरक्षा के साथ पुलिस की निगरानी में रखा गया है। सीसी कैमरे भी लगा दिए गए हैं। शासन ने वैक्सीन के साथ ही सात सौ वैक्सीन करियर, 16 आइसलाइंड रेफ्रिजरेटर व 27 डीप फ्रीजर भेज दिया है। पहले 20 बूथों पर टीकाकरण की तैयारी की गई थी। लेकिन शासन के निर्देश पर पहले दिन केवल छह बूथों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। हर बूथ पर 100-100 कर्मी बुलाए गए हैं। यह वैक्सीन कोरोना के नए स्ट्रेन के लिए भी कारगर है और पूरी तरह सुरक्षित है, इसलिए अफवाहों पर ध्यान न दें। इसे लगने के 15 दिन बाद एंटीबाडी बनती है। इसलिए लगने के बाद भी सावधानी बरतना जरूरी है।

आरक्षित किए गए बीआरडी में 10 बेड

वैक्सीन लगने के बाद यदि किसी की तबीयत खराब होती है तो उसे तत्काल बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया जाएगा। इसके लिए वहां 10 बेड आरक्षित कर दिए गए हैं। सभी बूथों पर एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी ताकि तत्काल मरीज को अस्पताल पहुंचाया जा सके।

हो सकती हैं ये दिक्कतें

वैक्सीन लगने के बाद जहां वैक्सीन लगी है वहां थोड़ा दर्द, हल्का बुखार, मिचली आने की आशंका है। लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। हर केंद्र पर विशेषज्ञ डाक्टर मौजूद रहेंगे।

यहां होगा टीकाकरण

बीआरडी मेडिकल कालेज के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, जिला महिला अस्पताल, जिला अस्पताल, सहजनवां, पिपराइच व कैंपियरगंज स्वास्थ्य केंद्र।

इन्हें नहीं लगेगी वैक्सीन

18 साल से कम उम्र के बच्चों को वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। बहुत तेज बुखार हो तो भी वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। गर्भवती, खून की बीमारी के मरीज व स्तनपान कराने वाली महिलाओं का भी टीकाकरण नहीं होगा।

छह घंटे में लगा दी जाएगी वैक्सीन

आइसलाइंड रेफ्रिजरेटर (आइएलआर) से निकलने के बाद छह घंटे के अंदर वैक्सीन लगा दी जाएगी। यदि वैक्सीन बची तो उसे इस अविध के अंदर पुन: आइएलआर में लाकर रख दिया जाएगा। इसे दो से आठ डिग्री तापमान में रखा जा रहा है।

दिया जाएगा वैक्सीन कार्ड

जिन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी, उन्हें कार्ड दिया जाएगा। पहली डोज लेने के बाद यदि कोई व्यक्ति दूसरे शहर या प्रांत में चला गया तो वह कार्ड दिखाकर वहां दूसरी डोज लगवा सकता है। कार्ड पर डाक्टर के नंबर भी रहेंगे, परेशानी होने पर परामर्श लिया जा सकता है। 

chat bot
आपका साथी