दो-तीन नहीं पूरे सात मंजिला इमारत वाला होगा सिद्धार्थनगर का मेडिकल कालेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 30 जुलाई को सिद्धार्थनगर सहित प्रदेश के नौ मेडिकल कालेजों का उद्घाटन करने के लिए सिद्धार्थनगर आ रहे हैं। प्रदेश के नौ मेडिकल कालेजों में सिद्धार्थनगर इकलौता ऐसा जिला है जिसके पास सात मंजिली इमारत है।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 04:10 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 04:10 PM (IST)
दो-तीन नहीं पूरे सात मंजिला इमारत वाला होगा सिद्धार्थनगर का मेडिकल कालेज
सिद्धार्थनगर का नवनिर्मित मेडिकल कालेज। फाइल फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 30 जुलाई को सिद्धार्थनगर सहित प्रदेश के नौ मेडिकल कालेजों का उद्घाटन करने के लिए सिद्धार्थनगर आ रहे हैं। प्रदेश के नौ मेडिकल कालेजों में सिद्धार्थनगर इकलौता ऐसा जिला है, जिसके पास सात मंजिली इमारत है। इसके अलावा भी सिद्धार्थनगर मेडिकल कालेज भवन की तमाम खूबियां हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में तैयारियों का जायजा लेने आ रहे हैं। मेडिकल कालेज निर्माण करने वाली कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम मेडिकल कालेज भवन का एक पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन देगी।

मुख्‍यमंत्री को पावर प्‍वाइंट प्रजेंटेशन देने की तैयारी

राजकीय निर्माण निगम के प्राेजेक्ट मैनेजर डीबी सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री को पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन देने की तैयारी की गई है। सिद्धार्थनगर मेडिकल कालेज का भवन सात मंजिला बना है, जबकि 30 को उद्घाटन होने वाले अन्य मेडिकल कालेज अधिकतम चार मंजिल तक के हैं। इस भवन की एक खूबी यह भी है कि यहां एक बिल्डिंग में शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्य होगा। इससे डाक्टरी की पढ़ाई करने वाले छात्रों को भी सुविधा रहेगी और वरिष्ठ चिकित्सकों को भी। समय की बचत होगी।

इटवा में 27 को आएंगे प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद

प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग के मंत्री एवं सिद्धार्थनगर जनपद के प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य 27 जुलाई को इटवा आएंगे। दोपहर एक बजे विकास खंड स्तरीय बैठक करेंगे, जिसमें सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी इसमें भाग लेंगे। इसके बाद विकास खंड क्षेत्र में आने वाले भारतीय जनता पार्टी के सभी मंडल पदाधिकारियों के साथ बैठक लेंगे।

बैठक में की गई चर्चा

विकास खंड कार्यालय स्थित मीटिंग हाल में खंड विकास अधिकारी सतीश कुमार पांडेय ने सभी ग्राम सचिवों के साथ बैठक की। इसमें विकास कार्यों की समीक्षा के अलावा मुख्य रूप से प्रभारी मंत्री के आगमन पर चर्चा की गई। सभी सचिवों से अभी से इसकी तैयारी में जुट जाने के लिए निर्देश दिए गए। कहा गया कि समीक्षा बैठक ब्लाक में होगी, इसलिए सभी लोग प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास, सामुदायिक शौचालय आदि जो भी अच्छे कार्य कराए गए हैं, सभी के फोटोग्रोफ तैयार करा लें। मनरेगा में कार्य होते रहने चाहिए, किसी भी गांव में शून्य की स्थिति न रहे। परियोजनाओं से संबंधित बुकलेट समय से तैयार कर ली जाए। कहीं कोई कमी न रहने पाए। कोई भी सचिव अगले आदेश तक अपने क्षेत्र से बाहर नहीं जाएंगे।

ये रहे मौजूद

सहायक विकास अधिकारी पंचायत अवधेश कुमार श्रीवास्तव सहित रमाशंकर, ओम प्रकाश, मनोज कुमार, जावेद अहमद, कर्णजीत यादव, संजय कुमार, राजेश चौधरी, अजय कुमार, मुख्तार अली, अशोक कुमार, अवधेश यादव आदि सचिव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी