नेपाल भागने की फिराक में था शुभम सिंह सिघाड़ा, जेल

पुलिस से घिरता देख की फायरिग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 06:11 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:10 AM (IST)
नेपाल भागने की फिराक में था शुभम सिंह सिघाड़ा, जेल
नेपाल भागने की फिराक में था शुभम सिंह सिघाड़ा, जेल

महराजगंज जेएनएन: गोरखपुर के मोहद्दीपुर में 21 सितंबर को दो गुटों में फायरिग के बाद प्रापर्टी डीलर जितेन्द्र यादव को गोली मारने के मामले में मुख्य आरोपित शुभम सिंह सिघाड़ा को क्राइम ब्रांच महराजगंज की टीम ने शनिवार की रात गिरफ्तार कर लिया है। जिसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने रविवार को प्रेस कान्फ्रेंस के माध्यम से इसकी जानकारी दी है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गोरखपुर से निकलकर आरोपित सीएसटीएन मार्ग पकड़कर कप्तानगंज होते हुए सिसवा, निचलौल और फिर नेपाल जाने की फिराक में था। इसी बीच ढोढि़ला पुल पर क्राइम ब्रांच व घुघली पुलिस की टीम ने जब रोकने का प्रयास किया तो आरोपित फायरिग कर भागना चाहा, लेकिन वह हड़बड़ा कर गिर गया। टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से एक कारतूस युक्त असलहा, मोटरसाइकिल बरामद की गई है। उसके खिलाफ पुलिस पर हमला करने एवं आ‌र्म्स एक्ट के तहत घुघली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। 25 हजार का इनामी अपराधी है सिघाड़ा

: शुभम सिंह सिघाड़ा का 21 सितंबर से पूर्व भी लूट के मुकदमें में जेल जा चुका है। गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर की घटना के बाद से मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण सिघाड़ा पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा दिया था। इधर रविवार को शुभम सिंह के आपराधिक पन्ने में पुलिस पर हमला करने एवं अवैध हथियार के मामले में घुघली थाने में दो और मुकदमें दर्ज किए गए हैं। क्राइम ब्रांच टीम में शामिल रहे पदाधिकारी

सिघाड़ा की गिरफ्तारी में क्राइम ब्रांच के प्रभारी शशांक शेखर राय, घुघली थानाध्यक्ष दिलीप सिंह, मुख्य आरक्षी विद्यासागर, अजय यादव, धनंजय सिंह, गिरजा शंकर यादव, अभिनव प्रताप, रोहित व बलराम यादव शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी