विकास कार्यों में लापरवाही पर तीन ग्राम पंचायत अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

बड़हलगंज में स्थानीय विकास खंड के सभागार में 25 अक्‍टूबर को ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी तकनीकी सहायक ग्राम रोजगार सेवकों की बैठक हुई जिसमें विकास कार्यो की समीक्षा की गई। बीडीओ अनिल सिंह ने विकास कार्यो में लापरवाही पर ग्राम पंचायत अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 05:21 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 05:21 PM (IST)
विकास कार्यों में लापरवाही पर तीन ग्राम पंचायत अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
बडहलगंज के बीडीओ ने विकास कार्यों को लेेेेकरकी समीक्षा बैठक । प्रतीकात्‍मक फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। बड़हलगंज में स्थानीय विकास खंड के सभागार में 25 अक्‍टूबर को ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, तकनीकी सहायक, ग्राम रोजगार सेवकों की बैठक हुई, जिसमें विकास कार्यो की समीक्षा की गई।

संतोषजनक कार्य न होने पर बीडीओ ने लगाई फटकार

बीडीओ अनिल सिंह ने विकास कार्यो में लापरवाही पर ग्राम पंचायत अधिकारी योगेन्द्र सरोज, कृष्णानंद शर्मा, विकास राय व ग्राम रोजगार सेवक रेनू यादव, नंदिनी तिवारी, संदीप, संजू, नीतू चौहान को कारण बताओ नोटिस जारी किया। बैठक में ग्रामवार मनरेगा के तहत चल रहे कार्य खेल का मैदान, चारागाह, सोखपीट, वर्मी कंपोस्ट, खाद्य गड्ढा की प्रगति संतोषजनक न होने पर संबंधित को फटकार लगाई। विकास कार्य में तेजी न लाने पर संबधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्र मिश्र, अशोक सिंह, योगेंद्र सरोज, विकास राय, वीरेंद्र कुशवाहा, योगेश त्रिपाठी, बृजेंद्र दुबे, जयराम तिवारी मौजूद रहे।

28 अक्टूबर को धरना देंगे शिक्षक-कर्मचारी

पेंशनर्स अधिकार मंच की हुई बैठक

कलक्ट्रेट कर्मचारी संघ भवन में 25 अक्‍टूबर को कर्मचारी-शिक्षक, अधिकारी पेंशनर्स अधिकार मंच की बैठक हुई, जिसमें मंच की ओर से 28 अक्टूबर को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने की योजना बनाई गई। जिलाध्यक्ष राजेश धर दुबे ने कहा कि अपने अधिकार और मांग को लेकर मंच से जुड़े लोग जागरूक हैं। ऐसे में धरना-प्रदर्शन को लेकर उनमें काफी उत्साह है। बैठक को प्रधान महासचिव राजेंद्र शर्मा, संरक्षक रुपेश कुमार श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव, दिग्विजयनाथ पांडेय, श्रीधर मिश्र, ज्ञानेंद्र ओझा ने भी संबोधित किया। ज्ञानेश राय, श्याम नारायण सिंह, हरेंद्र राय, तारकेश्वर शाही, विश्वेश्वर शुक्ला, महेंद्र नाथ चतुर्वेदी, शीला पांडेय, जयप्रकाश मद्धेशिया, अनिरुद्ध् तिवारी आदि मौजूद रहे।

लगेगी पुलिस की चौपाल

पुलिस अधिकारी आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को 16 थानों में पुलिस की चौपाल लगेगी। सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक नामित अधिकारी थाने में जनता की समस्या का सुनेंगे। एसएसपी डा.विपिन ताडा खोराबार थाने में मौजूद रहेंगे। एसपी सिटी सोनम कुमार को राजघाट, एसपी साउथ अरुण कुमार ङ्क्षसह बेलीपार थाने, एसपी नार्थ मनोज अवस्थी झंगहा थाने, एसपी ट्रैफिक आरएस गौतम को गोरखनाथ थाने, पुलिस उपाधीक्षक प्रज्ञान सिकरीगंज थाने, सीओ खजनी हरपुर बुदहट थाने में, सीओ गोला बेलघाट थाने में, सीओ चौरी चौरा पिपराइच थाने में, सीओ कैंपियरगंज पीपीगंज थाने में, सीओ गोरखनाथ शाहपुर थाने में, सीओ मंदिर सुरक्षा गुलरिहा थाने में, सीओ बांसगांव को गगहा थाने, एसपी क्राइम गोला थाने में, सीओ यातायात को खजनी थाने और कोतवाली थाने में सीओ कोतवाली मौजूद रहेंगे।

chat bot
आपका साथी