दुकानदारों को भालोटिया मार्केट में दवा के लिए आने की जरूरत नहीं, ऐसे पहुंचेगी दवा Gorakhpur News

अब मेडिकल स्टोर संचालकों को दवा लेने बाजार में नहीं जाना होगा। वे सिर्फ वाट्सएप ई-मेल व फोन से आर्डर देंगे। दवाएं उनके मेडिकल स्टोर पर 24 घंटे के अंदर पहुंच जाएंगी।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 09:30 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 09:30 AM (IST)
दुकानदारों को भालोटिया मार्केट में दवा के लिए आने की जरूरत नहीं, ऐसे पहुंचेगी दवा Gorakhpur News
दुकानदारों को भालोटिया मार्केट में दवा के लिए आने की जरूरत नहीं, ऐसे पहुंचेगी दवा Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दवा बाजार ने ऑनलाइन की राह पकड़ ली है। शहर में पहली बार चार व्यापारियों ने मिलकर नया प्रयोग किया है। अब मेडिकल स्टोर संचालकों को दवा लेने बाजार में नहीं जाना होगा। वे सिर्फ वाट्सएप, ई-मेल व फोन से आर्डर देंगे। दवाएं उनके मेडिकल स्टोर पर 24 घंटे के अंदर पहुंच जाएंगी। शुरुआत में यह व्यवस्था 100 किलोमीटर के दायरे के लिए की गई है, इसमें गोरखपुर-बस्ती मंडल के सभी जनपद में आ जाएंगे।

चार व्यापारियों ने मिलकर किया नया प्रयोग

सरकार व प्रशासन के निर्देशों के बावजूद दवा की थोक मंडी भालोटिया मार्केट में भीड़ कम नहीं हो रही थी। शारीरिक दूरी का पालन संभव नहीं हो पा रहा था। इसी बीच 16 दिन पूर्व मंडी में कोरोना संक्रमित भी मिल गए। इसके बाद चार दुकानदारों ने ऑनलाइन कारोबार का फैसला लिया। ट्रांसपोर्ट नगर के महेवा में पांच हजार स्क्वायर फीट के हाल में एक वेयर हाउस खोला गया। गुरुवार को वेयर हाउस का उद्घाटन एडीएम सिटी आरके श्रीवास्तव ने किया।

दवा वितरण के लिए 25 युवकों की टीम तैयार

वहां से दवाओं की ऑनलाइन डिलीवरी की व्यवस्था की गई है। यहां से संपूर्ण फार्मा, सर्जिकल, जेनरिक व आयुर्वेदिक सभी प्रकार की दवाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए 25 युवक रखे गए हैं। शर्त ये है कि आर्डर तीन हजार रुपये से कम का न हो। एक डिलीवरी का चार्ज मात्र 12 रुपये रखा गया है। वेयर हाउस का नाम कैट फार्मेसी रखा गया है। उद्घाटन अवसर पर दवा विक्रेता समित के महामंत्री आलोक चौरसिया, कौशल किशोर गाडिया, अनुपम खेतान, अनूप जायसवाल व तुषार खेतान उपस्थित थे।

दवाएं अब मेडिकल स्‍टोरों तक पहुंच जाएंगी

कैट फार्मेसी के डायरेक्टर अनुपम खेतान का कहना है कि प्रशासन व दवा विक्रेता समिति के प्रयास के बाद भी भालोटिया मार्केट में भीड़ कम नहीं हो रही थी। इसी बीच कोरोना संक्रमण का मामला भी सामने आ गया। यहीं से हमें ऑनलाइन कारोबार की प्रेरणा मिली। अब किसी दुकानदार को मार्केट में आने की जरूरत नहीं है। दवाएं मेडिकल स्टोरों तक पहुंच जाएंगी।

chat bot
आपका साथी