पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटे कई प्रधानों को झटका

संतकबीर नगर पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटे कई प्रधानों को झटका लगा है। केंद्र स्तर से हुए आवास आवंटन ने इनकी दिक्कतें बढ़ा दी हैं। कोरोना संकट काल में जिन ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने मनरेगा से ज्यादा कच्चा काम करवाकर मजदूरी पर अधिक पैसा खर्च किया है उन्हें इस बार अधिक आवास मिला है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 10:12 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:54 AM (IST)
पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटे कई प्रधानों को झटका
पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटे कई प्रधानों को झटका

संतकबीर नगर, जेएनएन: पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटे कई प्रधानों को झटका लगा है। केंद्र स्तर से हुए आवास आवंटन ने इनकी दिक्कतें बढ़ा दी हैं। कोरोना संकट काल में जिन ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने मनरेगा से ज्यादा कच्चा काम करवाकर मजदूरी पर अधिक पैसा खर्च किया है, उन्हें इस बार अधिक आवास मिला है। वहीं जिन्होंने सीसी रोड सहित अन्य पक्का काम करवाकर सामग्री पर ज्यादा पैसा खर्च किया है, उन्हें कम आवास मिला है। पंचायत चुनाव में प्रधानों के जीत-हार के पीछे आवास की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस बार भी कई प्रधान ज्यादा से ज्यादा लोगों को आवास का लाभ देकर वोट बैंक मजबूत बनाने की फिराक में थे। केंद्र स्तर से मनरेगा के काम के आधार पर हुए आवास आवंटन से कई प्रधानों की मंशा नाकाम हो गई है। वह ब्लाक से लेकर जनपद मुख्यालय का चक्कर काट रहे हैं। आवास प्लस एप में फीड लाभार्थियों के पात्रता के सत्यापन की स्थिति बेहद खराब है। --------कोट------------------- आवंटन की तुलना में पात्र लोगों के बैंक खाते में पहली किस्त भेजने के लिए सात नवंबर तक का समय दिया गया है। पौली, सांथा व सेमरियावां ब्लाक की प्रगति शून्य है। इन तीन ब्लाकों के बीडीओ को चेतावनी दी गई है।

प्रमोद यादव-परियोजना अधिकारी

--------------------------------

chat bot
आपका साथी