पूर्वोत्तर रेलवे की कई ट्रेनें निरस्‍त- कई का मार्ग बदला; जानें, कौन से रूट हुए प्रभावित

गोरखपुर-बढऩी-गोरखपुर डेमू ट्रेन और 55077/55078 गोरखपुर-बढऩी-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन तीन मार्च को निरस्त रहेंगी। कई ट्रेनें देरी से चलेंगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 12:59 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 09:41 AM (IST)
पूर्वोत्तर रेलवे की कई ट्रेनें निरस्‍त- कई का मार्ग बदला; जानें, कौन से रूट हुए प्रभावित
पूर्वोत्तर रेलवे की कई ट्रेनें निरस्‍त- कई का मार्ग बदला; जानें, कौन से रूट हुए प्रभावित

गोरखपुर, जेएनएन। 75003/75004 गोरखपुर-बढऩी-गोरखपुर डेमू ट्रेन और 55077/55078 गोरखपुर-बढऩी-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन तीन मार्च को निरस्त रहेंगी। इसके अलावा 55050 लखनऊ-नकहा जंगल पैसेंजर 17 फरवरी को लखनऊ जंक्शन पर 120 मिनट तथा 55031 नकहा जंगल- लखनऊ सवारी गाड़ी तीन मार्च को नकहा जंगल स्टेशन पर 105 मिनट विलंबित होगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार गैजहवा-बलरामपुर और उस्का बाजार- नौगढ़ स्टेशन के बीच समपार पर सब-वे निर्माण के चलते ट्रेनों का संचलन प्रभावित है।

अब प्रयागघाट से चलेगी इलाहाबाद-बस्ती एक्सप्रेस

14126/14125 मनकापुर-इलाहाबाद-मनकापुर एक्सप्रेस और 14118/14119 बस्ती-इलाहाबाद-बस्ती एक्सप्रेस इलाहाबाद जंक्शन की जगह अब प्रयागघाट से चलाई जाएगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार 14125 इलाहाबाद-मनकापुर एक्सप्रेस 22 फरवरी से प्रयागघाट से तथा 14117 इलाहाबाद-बस्ती एक्सप्रेस 23 फरवरी से प्रयागघाट से चलेगी। अन्य स्टेशनों पर इन ट्रेनों का ठहराव व समय पूर्ववत रहेगा।

चौरीचौरा एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त कोच

प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने चौरीचौरा एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। सीपीआरओ के अनुसार 15004 चौरीचौरा में 16 फरवरी को गोरखपुर से तथा 15003 चौरीचौरा एक्सप्रेस में 17 फरवरी को कानपुर अनवरगंज से शयनयान श्रेणी के एक-एक अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी