पूर्वोत्‍तर रेलवे की कई ट्रेनें निरस्‍त, कई का मार्ग बदला

20 से 23 नवंबर तक नान इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 41 गाडिय़ों का संचलन प्रभावित रहेगा। इस दौरान कई ट्रेनें निरस्‍त रहेंगी तो कुछ को मार्ग बदल कर चलाया जाएगा।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 10:09 AM (IST) Updated:Fri, 23 Nov 2018 10:09 AM (IST)
पूर्वोत्‍तर रेलवे की कई ट्रेनें निरस्‍त, कई का मार्ग बदला
पूर्वोत्‍तर रेलवे की कई ट्रेनें निरस्‍त, कई का मार्ग बदला

गोरखपुर, जेएनएन। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल स्थित वाराणसी सिटी और जंक्शन के बीच दोहरीकरण पूरा हो गया है। 20 से 23 नवंबर तक इस रूट पर नान इंटरलॉकिंग होगा। इसके चलते इस रेलमार्ग पर चलने वाली 41 ट्रेनाें का संचलन प्रभावित रहेगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार नान इंटरलॉकिंग के चलते 20 से 24 नवंबर तक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। कुछ ट्रेनें पूरी तरह से तो कुछ आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी। कुछ को नियंत्रित किया जाएगा। कई गाडिय़ां मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी।

निरस्त रहने वाली ट्रेनें 21 एवं 23 नवंबर को 12538 मंडुवाडीह-मुजफ्फरपुर बापूधाम। 22 नवंबर को 12537 मुजफ्फरपुर-मंडुवाडीह बापूधाम एक्सप्रेस। 22 से 23 नवंबर तक 15053 छपरा-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस। 20 से 24 नवंबर तक 15054 लखनऊ जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस। 20 से 23 नवंबर तक 55133 बलिया-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी। 20 से 23 नवंबर तक 55134 वाराणसी सिटी- बलिया सवारी गाड़ी। 20 से 23 नवंबर तक 55163 शाहगंज-औंडि़हार सवारी गाड़ी। 20 से 23 नवंबर तक 55164 औंडि़हार-शाहगंज सवारी गाड़ी। 20 से 23 नवंबर तक 75115 गाजीपुर सिटी-प्रयाग डेमू गाड़ी। 20 से 23 नवंबर तक 75116 प्रयाग-गाजीपुर सिटी डेमू गाड़ी। 20 से 23 नवंबर तक 15111 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस। 20 से 23 नवंबर तक 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस।

नियंत्रित होने वाली ट्रेनें

20 नवंबर को 15018 दादर एक्सपे्रस सारनाथ स्टेशन पर 35 मिनट नियंत्रित की जाएगी। 23 को 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सपे्रस मंडुवाडीह में  20 मिनट नियंत्रित रहेगी।

लेट चलने वाली ट्रेनें

20 से 22 तक 14006 लि'छवी एक्सप्रेस आनन्द विहार टर्मिनस से 180 मिनट विलम्ब से चलेगी। 23 को 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सपे्रस नौतनवा से 180 मिनट विलम्ब से चलेगी।

मार्ग बदलने वाली ट्रेनें 20 को शालीमार से चलने वाली  15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सपे्रस वाराणसी-शाहगंज-मऊ के रास्ते चलेगी। 21 को एलटीटी से चलने वाली 11081 एलटीटी-गोरखपुर एक्सपे्रस वाराणसी-शाहगंज-मऊ के रास्ते चलेगी। 21 को दुर्ग से चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवां एक्सपे्रस वाराणसी-शाहगंज-मऊ के रास्ते चलेगी।

आंशिक निरस्त रहने वाली ट्रेनें 20 से 23 नवंबर तक 15008 कृषक एक्सप्रेस मऊ तक जाएगी। 20 से 23 नवंबर तक 15007 कृषक एक्सप्रेस मऊ से चलाई जाएगी। 20 से 23 नवंबर तक 75113 भटनी-वाराणसी सिटी डेमू गाड़ी सारनाथ तक जाएगी। 20 से 23 नवंबर तक 75114 वाराणसी सिटी-भटनी डेमू गाड़ी सारनाथ से चलाई जाएगी। 20 से 23 नवंबर तक 55149 गोरखपुर-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी औंडि़हार तक जाएगी। 20 से 23 नवंबर तक 55120 वाराणसी सिटी-गोरखपुर सवारी गाड़ी औंडि़हार से चलाई जायेगी। 20 से 23 नवंबर तक 55123 भटनी-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी औंडि़हार तक जाएगी। 20 से 23 नवंबर तक 55150 वाराणसी सिटी-गोरखपुर सवारी गाड़ी औंडि़हार से चलाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी