गोरखपुर में दो दिन के लिए डायवर्ट किए गए कई रूट, यह मार्ग हुए वन-वे, कई पूरी तरह से बंद

गोरखपुर में होलिका दहन शब-ए-बरात एवं रंगभरी होली जुलूस शोभा यात्रा को देखे हुए रूट डायवर्जन किया गया है। 28 मार्च की सुबह दस बजे से 29 मार्च को सुबह 6 बजे से जुलूस/शोभायात्रा समाप्त होने तक यह रूट डायवर्जन प्रभावी रहेगा।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 28 Mar 2021 08:25 AM (IST) Updated:Mon, 29 Mar 2021 10:13 AM (IST)
गोरखपुर में दो दिन के लिए डायवर्ट किए गए कई रूट, यह मार्ग हुए वन-वे, कई पूरी तरह से बंद
गोरखपुर में 28 मार्च से 29 मार्च तक कई रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। होलिका दहन, शब-ए-बरात एवं रंगभरी होली जुलूस, शोभा यात्रा को देखे हुए रूट डायवर्जन किया गया है। एसपी यातायात आरएस गौतम ने बताया कि 28 मार्च की सुबह दस बजे से 29 मार्च को सुबह 6 बजे से जुलूस/शोभायात्रा समाप्त होने तक यह रूट डायवर्जन प्रभावी रहेगा।

इन मार्गों पर नहीं चलेंगे वाहन

घोष कंपनी से नखास तक तथा घोष कंपनी से रेती चौक तक सभी वाहन, रिक्शा, साइकिल प्रतिबंधित रहेगा।

अलहदादपुर तिराहा से घंटाघर तक सभी वाहन, रिक्शा साइकिल प्रतिबंधित रहेगा।

नार्मल टैक्सी स्टैंड से पांडेयहाता, घंटाघर तक सभी वाहन, रिक्शा, साइकिल प्रतिबंधित रहेगा।

नार्मल से बर्फखाना, हांसूपुर तक सभी वाहन, रिक्शा, साइकिल प्रतिबंधित रहेगा।

हुमायूंपुर रेलवे क्रॉसिंग से गंगेज चैराहा, अलीनगर, बक्शीपुर, घंटाघर की तरफ सभी वाहन,साइकिल प्रतिबंधित रहेगा।

अग्रसेन तिराहा से बक्शीपुर तक सभी वाहन, साइकिल प्रतिबंधित रहेगा।

विजय चौक से अलीनगर, चरनलाल चौक तक सभी वाहन, साइकिल प्रतिबंधित रहेगा।

बक्शीपुर से खूनीपुर, साहबगंज तक सभी वाहन, साइकिल प्रतिबंधित रहेगा।

घासीकटरा, मिर्जापुर, लालडिग्गी तक सभी वाहन, रिक्शा, साइकिल प्रतिबंधित रहेगा।

लालडिग्गी से गीता प्रेस, रेती चैक तक सभी वाहन, रिक्शा प्रतिबंधित रहेगा।

दुर्गाबाड़ी से गंगेज होटल चौराहा तक सभी वाहन, साइकिल प्रतिबंधित रहेगा।

जटाशंकर तिराहा से अलीनगर की तरफ दो पहिया, साइकिल, रिक्शा प्रतिबंधित रहेगा।

धर्मशाला बाजार, जटाशंकर, अलीनगर, बक्शीपुर, दुर्गाबाड़ी, विजय चौक से अलीनगर, 

बक्शीपुर, नखास, रेती चौक, घंटाघर, बंधू सिंह पार्क, हांसूपुर, बसंतपुर, बर्फखाना तिराहा 

आदि मार्गो पर कोई भी ट्रैक्टर-ट्राली प्रवेश नहीं करेगें।’ 

इन मार्गों से जा सकेंगे वाहन

नौसढ़ से महराजगंज एवं सोनौली जाने वाले भारी वाहन टीपीनगर, पैडलेगंज, मोहद्दीपुर, जेल बाईपास, पादरी बाजार, खजांची चौराहा होकर आगे की ओर जा सकेंगे।

सोनौली की तरफ से आने वाले भारी वाहन बरगदवा, भगवानपुर, स्पोर्ट्स कॉलेज, खजांची चौराहा, मोहद्दीपुर, पैडलेगंज होते हुए जाएंगे।

महराजगंज की तरफ से आने वाले भारी वाहन स्पोर्ट्स कॉलेज, खजांची चौराहा, मोहद्दीपुर, पैडलेगंज होकर जाएंगे। 

देवरिया की तरफ से आने वाले भारी वाहन खोराबार बाईपास, तारामंडल, देवरिया बाइपास, पैडलेगंज होते हुए जाएंगे। 

कुशीनगर की तरफ से आने वाले भारी वाहन कोनी तिराहा, रामनगर करजहां, खोराबार बाईपास, तारामंडल, देवरिया बाईपास तिराहा, होते हुए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी