Coronavirus Vaccine: ट्रायल के लिए कोरोना की दूसरी वैक्‍सीन गोरखपुर पहुंची Gorakhpur News

Coronavirus Vaccine कोरोना वायरस की दूसरी वैक्‍सीन ट्रायल के लिए गोरखपुर पहुंच गई है। इसका शीघ्र ही ट्रायल शुरू होगा।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 01:20 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 08:49 AM (IST)
Coronavirus Vaccine: ट्रायल के लिए कोरोना की दूसरी वैक्‍सीन गोरखपुर पहुंची Gorakhpur News
Coronavirus Vaccine: ट्रायल के लिए कोरोना की दूसरी वैक्‍सीन गोरखपुर पहुंची Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। कोरोना के लिए तैयार जायडस कैडिला की वैक्सीन (जेडवाईसीओ- डी) चरगांवा स्थित राणा हास्पिटल पहुंच गई है। ट्रायल की प्रक्रिया शुरू हो गई। वालंटियरों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है। इस वैक्सीन के लिए 100 वालंटियरों का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 53 लोगों की स्वास्थ्य जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उनकी कोरोना व ब्लड जांच की जाएगी। गुरुवार को सैंपल लिए गए। पूर्णत: स्वस्थ पाए जाने पर उन्हें 17 अगस्त के बाद वैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी। दूसरी डाेज 28वें दिन व तीसरी डोज 56वें दिन दी जाएगी। गोरखपुर के राणा हास्पिटल को भारत की पहली व दूसरी दोनों वैक्सीन के ट्रायल का सौभाग्य मिला है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आसीएमआर) ने भारत बायोटेक की वैक्सीन को पहले ट्रायल की अनुमति दी थी। जायडस अनुमति पाने वाली दूसरी भारतीय फार्मा कंपनी है।

वालंटियरों को लगी पहली वैक्सीन की दूसरी डोज

भारत बायोटेक की वैक्सीन का ट्रायल 31 जुलाई को ही हो गया था। कुल आठ लोगों को पहली डोज दी गई थी। दूसरी डोज 14वें दिन गुरुवार को दी गई। हालांकि केवल पांच वालंटियर ही पहुंचे थे। तीन वालंटियरों को शुक्रवार को दूसरी डोज लगाई जाएगी।

वालंटियर पूरी तरह स्वस्थ

जिन वालंटियरों को पहली वैक्सीन की पहली डोज 31 जुलाई को लगाई गई थी, वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। उनकी नियमित निगरानी की जा रही है। रोज फोन पर उनकी हालचाल ली जाती है। सप्ताह में एक दिन उन्हें अस्पताल बुलाकर उनका पूरा चेकअप किया जाता है। पहला चेकअप हो चुका है।

वैक्सीन लगवाने के लिए अस्पताल से कर सकते हैं संपर्क

वैक्सीन लगवाने के इच्छुक व्यक्ति अस्पताल से संपर्क कर सकते हैं। अस्पताल ने अपनी वेबसाइट पर भी वालंटियरों के लिए फार्म उपलब्ध करा दिया है। कोई भी व्यक्ति इस फार्म को भरकर वैक्सीन ट्रायल के इस पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी निभा सकता है।

राणा हास्पिटल केे निदेशक डॉ. सोना घोष ने बताया कि जायडस कैडिला की वैक्सीन भी आ गई है। वालंटियरों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। 17 अगस्त के बाद उन्हें पहली डोज लगाई जाएगी। इस वैक्सीन की तीन डोज लगाई जाती है।

chat bot
आपका साथी