आज से खुलेंगे कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूल, इस शिड्यूल से होगी पढ़ाई Gorakhpur News

पहली मार्च से कक्षा एक से पांच तक के सभी स्कूल खुलने जा रहे हैं। इसको लेकर सरकारी व निजी समेत सभी स्कूलों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। कक्षाएं कोविड-19 गाइड लाइन के तहत संचालित होंगी जिसके लिए बच्चों को अभिभावकों से लिखित अनुमति लेनी होगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 07:05 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 07:05 AM (IST)
आज से खुलेंगे कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूल, इस शिड्यूल से होगी पढ़ाई  Gorakhpur News
गोरखपुर में कक्षा एक से कक्षा पांच तक के स्‍कूल एक मार्च से खुलने जा रहे हैं। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। शासन के निर्देश पर पहली मार्च से कक्षा एक से पांच तक के सभी स्कूल खुलने जा रहे हैं। इसको लेकर सरकारी व निजी समेत सभी स्कूलों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। कक्षाएं कोविड-19 गाइड लाइन के तहत संचालित होंगी, जिसके लिए बच्चों को अभिभावकों से लिखित अनुमति लेनी होगी।

स्कूल प्रबंधन का दावा है कि इस बार अधिकांश अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने के पक्ष में हैं। अधिकांश ने इसके लिए सहमति भी दे दी है। जिन अभिभावकों ने अभी तक सहमति नहीं दी है उन्होंने ने भी स्कूल खुलने पर सहमति पत्र के साथ बच्चों को भेजने के लिए आश्वस्त किया है।

विद्यालय द्वारा सभी अभिभावकों को आमंत्रित किया गया है, ताकि वह आश्वस्त हो लें कि विद्यालय में क्या तैयारी है। जिस दिन कक्षा एक व पांच के बच्चे आएंगे उस दिन छह से आठ के बच्चों को नहीं बुलाया जाएगा। जिस बच्चों के अभिभावक ने सहमति पत्र नहीं दिया है उनके बच्चों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सप्ताह में जिन चार दिन वह स्कूल नहीं आएंगे उस दौरान उन्हें आनलाइन शिक्षण की व्यवस्था होगी। - अम्बरीश चंद्रा, प्रधानाचार्य, सेंट पाल्स स्कूल

एक वर्ष बाद कक्षा एक से पांच तक के स्कूल खुल रहे हैं इसको लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। कक्षाएं कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए संचालित की जाएंगी। शिक्षक भी बच्चों से मिलने को लेकर उत्साहित हैं। अभिभावक भी अपने बच्चों को स्कूल भेजना चाहते हैं। इसका प्रमाण उनके द्वारा दिया गया सहमति पत्र है। जिन्होंने नहीं दिया है उन्होंने भी स्कूल खुलने पर बच्चों को साथ सहमति पत्र भेजने को लेकर आश्वस्त किया है। - अजय शाही, निदेशक, आरपीएम एकेडमी

सभी अभिभावकों को सहमति पत्र के साथ बच्चों को स्कूल भेजने की सूचना दी दी गई। लंबे अंतराल के बाद विद्यालय खुल रहा है। ऐसे में अभिभावक भी बच्चों को भेजने को लेकर उत्सुक हैं। सभी क्लासरूम को प्रतिदिन सैनिटाइज कराया जाएगा। कोविड-19 गाइड लाइन का अनिवार्य रूप से पालन कर कक्षाएं संचालित की जाएंगी। -राजीव गुप्ता, निदेशक, स्टोङ्क्षपग स्टोन स्कूल

कोविड-19 गाइड लाइन के तहत एक से पांच तक की कक्षाएं संचालित करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। अभिभावकों से सहमति पत्र लाने वाले बच्चों को ही स्कूल में प्रवेश मिलेगा। कक्षाएं सैनिटाइज कराकर ही संचालित की जाएंगी। बच्चों को मास्क लगाकर ही स्कूल आना होगा, जो मास्क लगाकर नहीं आएंगे उन्हें स्कूल की तरफ से मास्क दिया जाएगा। - राजेश कुमार, निदेशक, एकेडमिक ग्लोबल स्कूल

chat bot
आपका साथी