Gorakhpur School Reopen Date: स्कूलों को खोलने की गाइडलाइन जारी, इस तिथि से खुलेंगे कक्षा नौ से 12वीं तक के स्कूल

Gorakhpur School Reopen Date सीएम योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद गोरखपुर में स्कूलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। कक्षाओं का संचालन कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार होगा। ऐसे में स्कूलों को अब सिर्फ शासन के निर्देश व गाइडलाइन का इंतजार है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:50 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 09:50 PM (IST)
Gorakhpur School Reopen Date: स्कूलों को खोलने की गाइडलाइन जारी, इस तिथि से खुलेंगे कक्षा नौ से 12वीं तक के स्कूल
गोरखपुर में स्कूलों को दुबारा खोलने की तैयारी शुरू हो गई है।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। शासन ने 16 अगस्त से सभी बोर्डों के कक्षा नौ से बारह तक के सरकारी व निजी विद्यालयों को खोलने का फैसला किया है। देर शाम शासन से गाइडलाइन जारी होते स्कूलों ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। कक्षाओं का संचालन कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार होगा।

गाइडलाइन के अनुसार स्वतंत्रता दिवस पर स्कूलों में सीमित संख्या में विद्यार्थियों को बुलाकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 16 अगस्त से शनिवार व रविवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन कक्षाएं संचालित होंगी। कक्षाएं दो पालियाें में सुबह 8 से 12 व दाेपहर 12.30 से 4.30 तक चलेंगी। कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थियों को 50-50 फीसद के अनुपात में स्कूल बुलाया जाएगा।

स्कूल खोलने को लेकर हम तैयार हैं। शासन ने जो गाइडलाइन जारी किया है उसका पालन किया जाएगा। अभिभावक भी स्कूलों में संपर्क कर स्कूल खुलने को लेकर लगातार जानकारी कर रहे थे। ऐसे में मुख्यमंत्री द्वारा लिया गया निर्णय स्वागतयोग्य है। -अजय शाही, अध्यक्ष, गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन।

लंबे अंतराल के बाद सरकार द्वारा स्कूलों को खोले जाने का निर्णय स्वागतयोग्य है। कक्षाओं का संचालन कोविड प्रोटोकाल व शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत किया जाएगा। स्कूल के सभी शिक्षकों-कर्मचारियों का कोविड टीकाकरण कराया जा चुका है। -डा.सलील के.श्रीवास्तव, निदेशक, जेपी एजुकेशन एकेडमी।

सरकार का स्कूलों को खोलने का निर्णय उचित है। पूर्व में सरकार ने टीकाकरण के बाद स्कूल खोलने को कहा था, ऐसे में बिना टीकाकरण बच्चें स्कूलों में बच्चे कैसे सुरक्षित रहेंगे इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है। कक्षाएं हर हाल में कोविड गाइड लाइन के अनुसार ही संचालित हो। -अरविंद कुमार, शास्त्रीनगर।

स्कूल खुलने का हम बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आनलाइन पढ़ाई किसी भी सूरत में आफलाइन का विकल्प नहीं बन सकती। ऐसे में मुख्यमंत्री ने स्कूल खाेलने का फैसला लेकर बच्चों के हित में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। -अराधना पांडेय, गोरखनाथ।

शासन ने 16 अगस्त से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों को खोलने का निर्देश व गाइडलाइन जारी कर दिया है। स्कूलों को निर्देशित कर शासन की गाइडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। -ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया, डीआइओएस।

chat bot
आपका साथी