'पाकिस्तान मुर्दाबाद' का लगाइए नारा, पाइए 10 फीसद की छूट

-डेयरी मालिक ने पेश किया अनोखा देशभक्ति आफरघुघली ब्लाक के पटखौली ओझा के निवासी ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 08:00 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 08:00 AM (IST)
'पाकिस्तान मुर्दाबाद' का लगाइए नारा, पाइए 10 
फीसद की छूट
'पाकिस्तान मुर्दाबाद' का लगाइए नारा, पाइए 10 फीसद की छूट

-डेयरी मालिक ने पेश किया अनोखा देशभक्ति आफर,घुघली ब्लाक के पटखौली ओझा के निवासी हैं सच्चिदानंद

गोरखपुर , जेएनएन: पुलवामा आतंकी हमले को लेकर देशभर के लोगों में आक्रोश है। देश की जनता अपने-अपने तरीके से विरोध जता रही है। इसी क्रम में घुघली ब्लाक के पटखौली ओझा गांव के रहने वाले सच्चिदानन्द पाण्डेय ने लोगों के अन्दर राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने का एक नया तरीका इजाद किया हैं। वे घुघली में दूध की होम डिलीवरी करते हैं और 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' बोलने पर दूध तथा दूध के अन्य उत्पादों की खरीद पर 10 प्रतिशत की छूट दे रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत के बाद देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है। सच्चिदानन्द पांडेय यहां एक डेयरी के मालिक हैं। पाकिस्तान मुर्दाबाद' बोलने पर दूध के साथ ही दही, पनीर, घी और गोबर से बने कंपोस्ट खाद की खरीद पर 10 प्रतिशत की छूट का ऑफर दे रहे हैं। डेयरी के मालिक अपनी इस कवायद को सही ठहराते हैं। कहते हैं, पाकिस्तान ने कभी भी हमारे जज्बातों और इंसानियत की कद्र नहीं की। ऐसे में हम सभी लोगों को दिल से 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' का नारा लगाना चाहिए। दस फीसद छूट की सूचना मिलते ही क्षेत्र के लोग उनके डेयरी पर पहुंचने लगे और पाकिस्तान मुर्दाबाद , हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाकर छूट का लाभ उठाने लगे। इस मौके पर युवा काफी संख्या में एकत्र हुए। बताते है कि इस दौरान दूध की बिक्री खूब हो रही है।

chat bot
आपका साथी