छह पदों पर 31 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

अध्यक्ष पद के नौ उपाध्यक्ष के आठ महामंत्री के छह और पुस्तकालय पद पर तीन दावेदार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 06:56 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 06:56 AM (IST)
छह पदों पर 31 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
छह पदों पर 31 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर : हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय (एचआरपीजी कालेज) खलीलाबाद में छात्रसंघ चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन हुआ। 23 पदों पर होने वाले चुनाव के लिए अध्यक्ष पद पर सर्वाधिक 10, उपाध्यक्ष पद पर आठ, महामंत्री के लिए छह और पुस्तकालय मंत्री के लिए तीन प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। इसके साथ ही विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पर चार तथा वाणिज्य संकाय में प्रतिनिधि के लिए एक विद्यार्थी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। अध्यक्ष पद पर हिमांशु चौहान बीए द्वितीय वर्ष की उम्र 22 वर्ष से अधिक होने के कारण नामांकन अवैध करके दावेदारी निरस्त कर दिया गया। वाणिज्य संकाय में महज एक नामांकन होने इस पद पर निर्विरोध चयन तय है। जबकि संकाय प्रतिनिधि के 17 पदों पर किसी ने आवेदन नहीं किया इसमें सात छात्राओं के लिए आरक्षित थी।

नामांकन के क्रम में समर्थकों के साथ जुलूस भी निकाले गए। मुख्य चुनाव अधिकारी डा. दिग्विजय नाथ पांडेय, नियंता डा. विजयकृष्ण पांडेय, डा. पूर्णेश नारायण सिंह, डा. ब्रजेश कुमार पांडेय, डा. विजय राय, प्रताप विजय, डा. शशिकांत, डा. विजय मिश्रा, डा. कन्हैया आदि व्यवस्था में जुटे रहे।

-----------------------नामांकन वापसी आज नामांकन वापसी 22 अक्टूबर को 11 से एक बजे तक की जा सकेगी। 27 अक्टूबर को सुबह नौ बजे से दो बजे तक महाविद्यालय परिसर में मतदान व तीन बजे से मतगणना होगी। कार्य समाप्ति के बाद परिणाम की घोषणा के बाद पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी।

-------------------------

-23 पदों में पहले दिन 34 व दूसरे दिन गुरुवार को उपाध्यक्ष के एक व दो विद्यार्थियों ने विज्ञान संकाय प्रतिनिधि के लिए पर्चा खरीदा। 37 पर्चे में 31 का दाखिला हुआ। पर्चा लेने वाले अध्यक्ष पद पर तीन, संकाय प्रतिनिधि के दो विद्यार्थियों ने नामांकन नहीं किया है।

- डा. मंजू मिश्रा, प्राचार्य

----

अध्यक्ष पद के उम्मीदवार

- अभिषेक चौधरी - बीए तृतीय वर्ष

-अभिषेक चौधरी - बीए द्वितीय वर्ष

-अभिषेक यादव- बीए द्वितीय वर्ष

-उमेश यादव - बीए तृतीय वर्ष

-कन्हैया लाल यादव-बीए तृतीय वर्ष

-नीरज राय -एमए प्रथम वर्ष

-रोहित चौरसिया- एमए प्रथम वर्ष

-विशाल सिंह- बीए द्वितीय वर्ष

-शुभम राय - एमए प्रथम वर्ष

-------------

- उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार

-आलोकनाथ यादव - बीए तृतीय वर्ष

-निधि त्रिपाठी- बीएससी तृतीय वर्ष

- निलेश पांडेय- एमए प्रथम वर्ष

-प्रशांत चौधरी- बीए द्वितीय वर्ष

-सुंदरम मिश्रा- एमकाम प्रथम वर्ष

-सिद्धार्थ चौधरी - बीए प्रथम वर्ष

-शैलेंद्र - बीए तृतीय वर्ष

-शुभम सिंह- बीए द्वितीय वर्ष

--------------

महामंत्री पद के प्रत्याशी

-आलोक राय - बीए तृतीय वर्ष

-दीपक यादव- बीए द्वितीय वर्ष

-प्रमोद यादव- एमए प्रथम वर्ष

-फैजान अहमद- एमए द्वितीय वर्ष

-राकेश कुमार - बीए द्वितीय वर्ष

-संदीप तिवारी- बीए प्रथम वर्ष

--------------------------

-पुस्तकालय मंत्री

- आकाश यादव- बीए प्रथम वर्ष

-शिवचंद्र प्रजापति- बीए तृतीय वर्ष

-शक्ति सिंह- बीए द्वितीय वर्ष

-------------------------

chat bot
आपका साथी