Sampoorna Samadhan Diwas: समस्याओं के समाधान की उम्मीद में आए फरियादियों को मिली मायूसी

सम्पूर्ण समाधान दिवस केवल कोरम बन कर रह गया है। समस्याओं के समाधान की उम्मीद में आए फरियादियों को मायूसी मिल रही है। समस्याओं का निस्तारण नहीं होने के कारण फरियादी परेशान हो रहे हैं। समस्‍या का समाधान न होने से परेशान लोग व्‍यवस्‍था को कोसते रहे।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 08:50 AM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 08:50 AM (IST)
Sampoorna Samadhan Diwas:  समस्याओं के समाधान की उम्मीद में आए फरियादियों को मिली मायूसी
सदर तहसील में लोगों की फरियाद सुनते डीएम और एसपी। जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। सम्पूर्ण समाधान दिवस केवल कोरम बन कर रह गया है। समस्याओं के समाधान की उम्मीद में आए फरियादियों को मायूसी मिल रही है। समस्याओं का निस्तारण नहीं होने के कारण फरियादी परेशान हो रहे हैं।

सदर तहसील में डीएम व एसपी ने सुनी समस्‍याएं

चार दिसंरब को देवरिया सदर तहसील में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक डा. श्रीपति मिश्र ने सदर तहसील में फरियादियों की शिकायत सुन उनका समाधान करने की कोशिश की। जिलाधिकारी ने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। इस दौरान राजस्व विभाग के 14, पूर्ति विभाग के चार, विद्युत विभाग के तीन, पुलिस से जुड़े तीन सहित पीडब्लूडी, पंचायती राज विभाग, चिकित्सा विभाग, विकास विभाग से जुड़े कई मामले आए। जिलाधिकारी ने प्रत्येक मामले को गम्भीरता पूर्वक सुना और उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर एसडीएम सौरभ सिंह, पुलिस उपाधीक्षक श्रीयश त्रिपाठी, डीपीआरओ अविनाश कुमार, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, जिला पूर्ति अधिकारी विनय सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय आदि मौजूद रहे।

सलेमपुर में 39 में से 25 मामलों का हुआ निस्‍तारण

सलेमपुर संवाददाता के अनुसार तहसील सभागार में शनिवार को सीडीओ रविंद्र कुमार की अध्यक्षता मे सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। जिसमें कुल 39 मामले आए। इसमें राजस्व के 25 मामलों में 2 को मौके पर निस्तारित कर दिया गया। इसके अलावे पुलिस के 5, नगर पंचायत 4, पूर्ति के 3, विकास 1 व विद्युत के 1 मामले आए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुंजन द्विवेदी, सीओ कपिल मुनि सिंह, तहसीलदार शैलेंद्र कुमार, वन क्षेत्राधिकारी हरिकेश नायक, ईओ अंकिता सिंह आदि मौजूद रहे।

भाटपार में आए 63 मामले में, निस्तारण केवल तीन का

भाटापार तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिंद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान कुल 63 मामले आए जिसमें राजस्व के तीन मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। सर्वाधिक राजस्व विभाग के 34, पुलिस के 16, विकास के 3, चकबंदी विभाग के 4, पूर्ति विभाग के 4 व अन्य में 2 मामले रहे। इस दौरान उप जिलाधिकारी राजपति वर्मा, तहसीलदार अश्वनी कुमार, नायब तहसीलदार करण सिंह, सीओ पंचम लाल, सुलह अधिकारी चंद्रचूर्ण तिवारी, कानूनगो अश्वनी श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

रुद्रपुर में एक भी मामले का निस्तारण नहीं

रुद्रपुर तहसील सभागार में एसडीएम संजीव कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 31 मामलों में राजस्व 20 ,पुलिस आठ, विकास दो अन्य एक मामले आए। जिसमें एक भी मामले का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका।

chat bot
आपका साथी