गंभीर होती पुलिस तो हर कदम पर न लगता जाम Gorakhpur News

उनके आगमन से थोड़ी देर पूर्व जीरो ट्रैफिक को लेकर रास्ता क्लीयर करना शुरू किया। लेकिन तब तक शहर के मोहद्दीपुर कूड़ाघाट विश्वविद्यालय चौराहा असुरन धर्मशाला पुल के पास तरंग रेलवे क्राङ्क्षसग के पास जगह-जगह जाम लग गया। यहां तक कि गलियों को बैरियर के जरिये ब्लाक कर दिया।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 07:30 AM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 07:30 AM (IST)
गंभीर होती पुलिस तो हर कदम पर न लगता जाम Gorakhpur News
ये है गोरखपुर में सड़क जाम का दृश्‍य।

गोरखपुर, जेएनएन। शहर में चीफ आफ डिफेंस स्टाफ(सीडीएस) जनरल बिपिन रावत व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का कार्यक्रम था। बावजूद इसके शहर के सुचारू यातायात को लेकर पुलिस गंभीर नहीं दिखी। इसका नतीजा रहा कि शहर में चारों तरफ लोग जाम से जूझे।

यही हाल गुरुवार को भी था। दोपहर करीब सवा तीन बजे सीडीएस जनरल बिपिन रावत वायुसेना के विशेष विमान से एयरफोर्स स्टेशन गोरखपुर पहुंच गए। उसके बाद वह एयरफोर्स स्टेशन से कूड़ाघाट स्थित जीआरडी निरीक्षण करने के लिए चले गए। उनके आगमन से थोड़ी देर पूर्व जीरो ट्रैफिक को लेकर रास्ता क्लीयर करना शुरू किया। लेकिन तब तक शहर के मोहद्दीपुर, कूड़ाघाट, विश्वविद्यालय चौराहा, असुरन, धर्मशाला पुल के पास, तरंग रेलवे क्राङ्क्षसग के पास जगह-जगह जाम लग गया। यहां तक कि गलियों को बैरियर के जरिये ब्लाक कर दिया। ताकि लोग धर्मशाला-गोरखनाथ मार्ग पर ना जा सकें। जगह-जगह आवागमन रोके जाने के कारण शहर में कई तरफ जबर्दस्त जाम लगा। यहां तक कि शहर की कई गलियों में लोग घंटों फंसे रहे।

जरूरत होने पर होती है डायवर्जन की व्‍यवस्‍था

एसपी ट्रैफिक आशुतोष शुक्‍ल का कहना है कि जरूरत पडऩे पर डायवर्जन की व्यवस्था कराई जाती है। पहले मुख्यमंत्री जी का रूट रोडवेज की तरफ से आने का था, लेकिन अचानक रूट चेंज हुआ। बुकलेट में रोडवेज का ही रूट दिया हुआ था। पता चला कि वह महाराणा प्रताप बालिका इंटर कालेज होकर निकलेंगे। मुख्यमंत्री सर्किट हाउस से महाराणा प्रताप इंटर कालेज पहुंच गए। ऐसे ही सीडीएस महोदय एयरफोर्स से निकलकर जीआरडी आए और वहां से वह फिर एयरफोर्स चलेगा। अभी उन्हें मंदिर भी आना है। ऐसे में तत्कालय व्यवस्था देखकर आवश्यक कदम उठाए जाते हैं।

chat bot
आपका साथी