यातायात के नियमों का पालन करने से ही मार्ग दुर्घटनाओं पर अंकुश संभव

अतिथियों का स्वागत करते हुए संभागीय परिवहन अधिकारी अनिता सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह 28 जुलाई तक मनाया जाएगा। इस दौरान रोजाना जागरूकता से संबंधित विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्‍होंने कहा कि वाहन चालक यातायात के नियमों का स्वयं पालन तो करें।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 01:09 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 01:09 PM (IST)
यातायात के नियमों का पालन करने से ही मार्ग दुर्घटनाओं पर अंकुश संभव
सुरक्षित यातायात प्रचार वाहन को झण्डा दिखाकर रवाना करते विधायक बिपिन सिंह। जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) चरगांवा परिसर स्थित नवनिर्मित ड्राइवर प्रशिक्षण संस्थान (डीटीआइ) में प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ हुआ। इस दौरान विधायक विपिन सिंह ने डीटीआइ के सभागार में अधिकारियों, कर्मचारियों और अभ्यर्थियों को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। अपने उद्बोधन में उन्होनें कहा कि यातायात के नियमों का पालन करने से ही मार्ग दुर्घटनाओं पर पूरी तरह अंकुश संभव है। अंत में प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

वाहन चालक यातायात नियमों का करें पालन

अतिथियों का स्वागत करते हुए संभागीय परिवहन अधिकारी अनिता सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह 28 जुलाई तक मनाया जाएगा। इस दौरान रोजाना जागरूकता से संबंधित विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वाहन चालक यातायात के नियमों का स्वयं पालन तो करें, साथ ही स्वजन को भी इसके प्रति जागरूक करें। एसपी ट्रैफिक आरएस गौतम ने यातायात के नियमों की विधिवत जानकारी दी। अंत में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) श्याम लाल ने आभार ज्ञापित किया। इस मौके पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) बीके सिंह, रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक केके तिवारी, संभागीय निरीक्षक सीमा गौतम और राघव कुशवाहा आदि मौजूद थे।

तीन घंटे तक बंद रहा सिस्टम, तार-तार होता रहा प्रोटोकाल

डीटीआइ में एक तरफ सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा था। दूसरी तरफ कोविड प्रोटोकाल तार- तार हो रहा था। काफी देर तक कंप्यूटर सिस्टम बंद रहा। इस दौरान लाइसेंस से संबंधित कार्य ठप रहे। सिस्टम चालू होने के बाद काउंटरों पर अभ्यर्थियों को धक्का-मुक्की करनी पड़ी। सुबह से लगायत शाम तक परिसर में भीड़ जमी रही। एआरटीओ श्याम लाल के अनुसार बिजली में आई तकनीकी खराबी के चलते कुछ समय के लिए सिस्टम बंद रहा। देर शाम तक सभी अभ्यर्थियों के टेस्ट की प्रक्रिया पूरी कर ली गई।

chat bot
आपका साथी