नेपाल में सड़क हादसा, 14 लोगों की मौत- 18 घायल Gorakhpur News

नेपाल की राजधानी काठमांडू के सिंधुपाल चौक पर रविवार को सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 18 लोग गंभीर रूप से घायल है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 02:33 PM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 10:38 AM (IST)
नेपाल में सड़क हादसा, 14 लोगों की मौत- 18 घायल Gorakhpur News
नेपाल में सड़क हादसा, 14 लोगों की मौत- 18 घायल Gorakhpur News

महराजगंज, जेएनएन। पड़ोसी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू के सिंधुपाल चौक पर रविवार को सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 18 लोग गंभीर रूप से घायल है।

काठमांडू जा रही थी बस

बस कालाधपि से काठमांडू जा रही थी। इसी बीच बस अनियंत्रित होकर बस पहाड़ से जा टकराई। जिसमें बस में सवार 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में 18 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका इलाज राजधानी काठमांडू के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

18 लोग बचाए गए

काठमांडू पुलिस के प्रवक्ता शिव थापा ने बताया कि घटना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर 18 लोगों को बचाया है, जिनका इलाज चल रहा है। घटना में 14 लोगों की मौत हुई है जिनका पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार को सौंप दिया गया है।

chat bot
आपका साथी