आरपीएफ के सेवानिवृत्त एसआइ की गोली मारकर हत्या, बोलेरो लूट ले गए

देवरिया निवासी एसआइ की बिहार में देवरिया बार्डर से दो किमी पहले सिवान के भटही में मारी गोली।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 11:29 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:10 AM (IST)
आरपीएफ के सेवानिवृत्त एसआइ की गोली मारकर हत्या, बोलेरो लूट ले गए
आरपीएफ के सेवानिवृत्त एसआइ की गोली मारकर हत्या, बोलेरो लूट ले गए

देवरिया, जेएनएन। बिहार में चुनावी संग्राम के बीच गाड़ी लूटने के मामले सामने आने लगे हैं। देवरिया सीमा से दो किमी आगे सिवान जिले के भटही में बदमाशों ने रविवार देर रात गोली मारकर आरपीएफ के सेवानिवृत्त उप निरीक्षक (एसआइ) गोरख प्रसाद की हत्या कर दी और बोलेरो लूट ले गए। वह अपनी समधन को छोड़कर सिवान के अगौता से लौट रहे थे। घटना के बाद लुटेरे सीमा पारकर देवरिया में घुस आए लेकिन करीब 12 किमी आगे भवानी छापर में पुलिस चेकिंग देख गाड़ी छोड़कर भाग गए।

सलेमपुर के ग्राम तिलौली निवासी 70 वर्षीय गोरख प्रसाद आरपीएफ से सेवानिवृत्त हुए थे। उनकी बहू की मां रविवार की शाम ट्रेन से मुंबई से भटनी रेलवे स्टेशन पहुंची। गोरख प्रसाद अपनी बोलेरो से उन्हें सिवान के अगौता छोड़ने गए थे। वहां से खाना खाने के बाद वह रात ग्यारह बजे वहां से चले थे। गाड़ी उनके चालक रजनीश चला रहे थे। सिवान के गुठनी थाना के मैरवा-गुठनी मार्ग पर भटही के पास चारपहिया सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर उनकी गाड़ी रोक ली और चालक के पास आकर चाबी छीनने लगे। डर के मारे चालक नीचे उतर गया। गोरख बदमाशों से भिड़ गए। इस पर बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और बोलेरो लेकर फरार हो गए। चालक ने पुलिस को सूचना दी। गुठनी पुलिस ने मौका मुआयना किया और बदमाशों की तलाश कर रही है। माना जा रहा है बदमाश आसपास के ही हैं। उधर, पत्नी राजदेई भी घटनास्थल पहुंची और गोरख का शव देखकर बेहोश हो गईं। उन्हें किसी तरह होश में लाकर घर लाया गया।

chat bot
आपका साथी