गोरखपुर विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम घोषित Gorakhpur News

गोरखपुर विश्वविद्यालय की स्नातक और परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी रोल नंबर और जन्मतिथि अंकित कर अपना परिणाम देख सकते हैं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 03:00 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:03 AM (IST)
गोरखपुर विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम घोषित Gorakhpur News
गोरखपुर विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की स्नातक और परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षाओं के परिणाम  घोषित कर दिए गए हैं। परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी रोल नंबर और जन्मतिथि अंकित कर अपना परिणाम देख सकते हैं। कुलसचिव डा.ओमप्रकाश के मुताबिक बहुत जल्द प्रवेश का विस्तृत कार्यक्रम भी घोषित कर दिया जाएगा। 

प्रवेश परीक्षाएं 14 से 23 अक्टूबर के बीच आयेाजित की गई थीं। स्नातक और परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए कुल 38 हजार 167 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। स्नातक प्रवेश परीक्षा के समन्वय प्रो.राजवंत राव ने बताया कि स्नातक पाठ्यक्रम में बीएससी(बायो), बीएससी (गणित), बीएससी (कृषि), बीएससी (गृह विज्ञान), बीएससी (नर्सिंग बेसिक), बीपीटी, बीएससी (एमएलटी), बीए, बीए एलएलबी, बी काम, बीबीए तथा बीसीए की प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए हैं।

परास्नातक प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो.विजय कुमार ने बताया कि परास्नातक इलेक्ट्रानिक्स, पर्यावरण विज्ञान, प्राणि विज्ञान, भौतिकी, गणित, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, बायोटेक्नोलाजी, गृह विज्ञान, माइक्रो बायोलाजी, भूगोल, मनोविज्ञान, उर्दू, समाजशास्त्र, इतिहास, प्राचीन इतिहास, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, ङ्क्षहदी, अर्थशास्त्र, ²श्यकला, शिक्षाशास्त्र, एम काम, एलएलएम, एलएलबी, बीएससी (नर्सिंग पोस्ट बेसिक) के लिए आयोजित परीक्षाओ के परिणाम घोषित किए गए हैं। एमएससी (कृषि) तथा बीजे की प्रवेश परीक्षा का परिणाम अभी घोषित नहीं हुआ है, इसे भी जल्द घोषित कर दिया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी