संतकबीर नगर में शिवालयों में तैयारियां पूरी, बढ़ी रौनक

श्रावण मास का शुभारंभ आज पहले दिन शिवालयों में होगा जलाभिषेक कराया जाएगा कोविड गाइडलाइन का पालन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 05:30 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 05:30 AM (IST)
संतकबीर नगर में शिवालयों में तैयारियां पूरी, बढ़ी रौनक
संतकबीर नगर में शिवालयों में तैयारियां पूरी, बढ़ी रौनक

जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर : प्रेम, श्रृंगार एवं पूजन का पवित्र माह श्रावण का शुभारंभ रविवार से हो रहा है। शनिवार को प्राचीन शिवमंदिर बाबा तामेश्वरनाथधाम के साथ अन्य शिवालयों पर जलाभिषेक व पूजन-अर्चन की तैयारियां पूरी की गईं।

बाबा तामेश्वरनाथ धाम मंदिर परिसर में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराते हुए जलाभिषेक होगा। समिति एवं शासन-प्रशासन द्वारा मंदिर परिसर से लेकर विभिन्न स्थानों पर व्यापक इंतजाम किए गए है। यहां दूर-दराज से भक्त जुटते हैं। शिवभक्तों से परिसर गुलजार होने लगा है। यहां सीसीटीवी व कैमरे से निगरानी की जाएगी। मंदिर के पुजारी रोहित भारती ने बताया कि भगवान का जलाभिषेक कोरोना गाइडलाइन के अनुसार होगा। श्रद्धालुओं को मास्क लगाना जरूरी होगा। बिना मास्क मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। भीड़ न होने पाए इसके लिए पुलिस प्रशासन से सहयोग मांगा गया है। पीएससी की एक बटालियन आ चुकी है। साफ सफाई के लिए कुल 16 सफाई कर्मियों को जिम्मेदारी दी गई है। मंदिर समिति ने मंदिर के पुजारी सहित समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के लिए पहचान पत्र जारी किया है। मंदिर परिसर में बैरिकेडिग की गई है। महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग कतारें बनाई गई हैं। साथ ही सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त संख्या में पुलिस के जवान भी तैनात होंगे, जो मंदिर परिसर में दाखिल होने वाले लोगों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। भारी भीड़ जुटने के मद्देनजर मंदिर परिसर के इर्द-गिर्द इंतजाम है। मेला में किसी भक्त को कोई दिक्कत न आए इसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। व्यवस्था को लेकर प्रशासन भी मुस्तैद है। कुबेरनाथ मंदिर, डिगेश्वरनाथ, सिद्धेश्वरनाथ, भंगेश्वरनाथ, कापेश्वरनाथ कोपिया, कंकडेश्वर नाथ, बैजूनाथ, भैरोनाथ, मुहम्मदपुर, रामजानकी शिव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

chat bot
आपका साथी