बिना पेंट्रीकार वाली ट्रेनों में भी अब मिलेगी भोजन की थाली, रेलवे ने इन 38 ट्रेनों में की व्‍यवस्‍था Gorakhpur News

बिना पेंट्रीकार वाली ट्रेनों में भी अब यात्रियों को रास्ते में जहां चाहेंगे खानपान की सामग्री मिल जाएगी। गोरखपुर लखनऊ रूट पर रेलवे यह व्‍यवस्‍था करने जा रहा है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 09:56 AM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 03:10 PM (IST)
बिना पेंट्रीकार वाली ट्रेनों में भी अब मिलेगी भोजन की थाली, रेलवे ने इन 38 ट्रेनों में की व्‍यवस्‍था Gorakhpur News
बिना पेंट्रीकार वाली ट्रेनों में भी अब मिलेगी भोजन की थाली, रेलवे ने इन 38 ट्रेनों में की व्‍यवस्‍था Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। रेल यात्रा के दौरान नाश्ता, लंच और डिनर को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब बिना पेंट्रीकार वाली ट्रेनों में भी यात्रियों को रास्ते में जहां चाहेंगे खानपान की सामग्री मिल जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी। आर्डर के लिए वेंडर भी चलेंगे।

दीपावली से पहले मिलेगी सुविधा

आइआरसीटीसी ने दीपावली से पहले गोरखधाम, इंटरसिटी और कृषक सहित 38 महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों में गुणवत्तायुक्त गर्म भोजन की थाली परोसने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। फिलहाल अभी यह सुविधा गोरखपुर से लखनऊ के बीच ही मिलेगी। आने वाले दिनों में अन्य रेल मार्गों पर भी यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

गोरखपुर में बनेगा बेस किचन

यात्रियों को मनचाहा नाश्ता और भोजन उपलब्ध कराने के लिए गोरखपुर और लखनऊ में बेस किचन बनेंगे। गोरखपुर के जन आहार में बेस किचन की तैयारी है। यहां बेस किचन और जनआहार साथ चलेंगे। किचन में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। यात्री किचन में क्या बन रहा हैं, देख सकेंगे।

इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा

12531-12532 इंटरसिटी, 12555-12556 गोरखधाम, 15707 आम्रपाली, 15203-15204 लखनऊ-बरौनी, 15015-15016 गोरखपुर-यशवंतपुर, 22531-22532 छपरा-मथुरा, 11123-11124 ग्वालियर-बरौनी, 15067- 15068 गोरखपुर-बांद्रा, 11079-11080 गोरखपुर-एलटीटी, 15065-15066 गोरखपुर-पनवेल, 15023-15024 गोरखपुर-यशवंतपुर, 15029-15030 गोरखपुर-पुणे, 14673-14674 शहीद, 15903-15904 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़़, 13019-13020 बाघ एक्सप्रेस, 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र, 15113-15114 लखनऊ-छपरा, 12212 मुजफ्फरपुर गरीब रथ, 12204 सहरसा गरीब रथ, 19409-19410 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस।

टेंडर फाइनल हो चुका है। कुछ औपचारिकताएं बची हैं, उसे पूरा किया जा रहा है। दीपावली तक यात्रियों को सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। - अश्वनी श्रीवास्तव, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक, आइआरसीटीसी

chat bot
आपका साथी