छठ तक फुल हैं दिल्ली, मुंबई व बेंगलुुरु से चलने वाली स्पेशल ट्रेनें, नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट

छठ पर्व तक कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा। वेटिंग टिकट के लिए मारामारी मची हुई है। अब तो यात्री ट्रेन छूटने के 24 घंटे पहले तत्काल टिकट का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि तत्काल टिकटों पर भी दलालों ने कब्जा जमा लिया है।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 03:16 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:34 PM (IST)
छठ तक फुल हैं दिल्ली, मुंबई व बेंगलुुरु से चलने वाली स्पेशल ट्रेनें, नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट
आती हुई ट्रेन का प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। सितंबर तक गोरखपुर से जाने वाली स्पेशल ट्रेनें फुल चल रही थीं। अब त्योहार शुरू होते ही गोरखपुर आने वाली ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही। दिल्ली, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों में छठ पर्व तक कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा। वेटिंग टिकट के लिए मारामारी मची हुई है। अब तो यात्री ट्रेन छूटने के 24 घंटे पहले तत्काल टिकट का इंतजार कर रहे हैं।

हालांकि, तत्काल टिकटों पर भी दलालों ने कब्जा जमा लिया है। दशहरा के बाद दीपावली और छठ में घर आने वाले लोग परेशान हैं।

गोरखपुर आने वाली दो ट्रेनों की स्थिति

 01015 कुशीनगर एक्सप्रेस - एक नवंबर को स्लीपर में 56, थर्ड एसी में 12 और टूएस में 4, दस नवंबर को स्लीपर में 172, थर्ड एसी में 42 और टूएस में 10 तथा 20 नवंबर को स्लीपर में 199, थर्ड एसी में 48 वेङ्क्षटग और टूएस में नो रूम।  02556 गोरखधाम एक्सप्रेस - एक नवंबर को स्लीपर में 40, थर्ड एसी में 8 और टूएस में 23, दस नवंबर को स्लीपर में 86, थर्ड एसी में 24 और टूएस में 46  तथा 20 नवंबर को स्लीपर में 108, थर्ड एसी में 27 वेटिंग और टूएस में 28 वेटिंग। 

दो पूजा स्पेशल ट्रेनों की समय सारिणी घोषित

रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर के रास्ते चलने में वाली 04408/04407 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली व  04412/04411 दिल्ली-सहरसा-दिल्ली द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन की समय सारिणी घोषित कर दी है। मुख्य जनसंपर्क पंकज कुमार सिंह के अनुसार कंफर्म आरक्षित टिकट पर ही यात्रा की अनुमति होगी। टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है।

अब महिला यात्रियों को मिलेगा सहेली का साथ

अकेले रेल यात्रा करने वाली महिला यात्रियों के लिए रेलवे सुरक्षा बल ने मेरी सहेली नाम की महिलाओं की टीम गठित की है। यह टीम स्टेशनों और ट्रेनों में मौजूद महिला यात्रियों पर नजर रखेगी। साथ ही उन्हें सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 182 से संबंधित कार्ड भी उपलब्ध कराएंगी। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के अनुसार गोरखधाम, अवध, कुशीनगर और बाघ एक्सप्रेस में मेरी सहेली की टीम महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात कर दी गई हैं।

chat bot
आपका साथी