Pulwama Terror Attack : गोरखपुर के व्यापारियों ने रोकी पाकिस्तान से सेंधा नमक की सप्‍लाई

गोरखपुर के व्यापारियों ने पाकिस्तान से सेंधा नमक छुहारा रूई अजवाइन मंगाना बंद कर दिया है। व्यापारियों का कहना है कि पाकिस्तान से किसी भी तरह का संबंध नहीं होना चाहिए।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 11:34 AM (IST) Updated:Sun, 24 Feb 2019 09:20 AM (IST)
Pulwama Terror Attack : गोरखपुर के व्यापारियों ने रोकी पाकिस्तान से सेंधा नमक की सप्‍लाई
Pulwama Terror Attack : गोरखपुर के व्यापारियों ने रोकी पाकिस्तान से सेंधा नमक की सप्‍लाई

गोरखपुर, दुर्गेश त्रिपाठी। गोरखपुर के व्यापारियों ने पाकिस्तान से सेंधा नमक, छुहारा, रूई, अजवाइन मंगाना बंद कर दिया है। व्यापारियों का कहना है कि पाकिस्तान से किसी भी तरह का संबंध नहीं होना चाहिए। इन सामानों का आयात रोककर पाकिस्तान का आर्थिक चोट पहुंचाना उनका उद्देश्य है।
पाकिस्तान से गोरखपुर की मंडी में सेंधा नमक, छुहारा, अजवाइन के साथ ही रूई और गुग्गल की भी आपूर्ति होती है। हालांकि पाकिस्तानी गुग्गल का इस्तेमाल आयुर्वेदिक औषधि के साथ ही पूजा-पाठ में किया जाता है। हालांकि इसकी खपत कम है। आवक बंद होने से इन सामानों की बाजार में कमी भी दिखने लगी है और कीमत में भी वृद्धि हुई है।

यह है रेट

सामान        हमले से पहले    अब

छुहारा पीला    60                85

छुहारा काला   70-80    100-110

सेंधा नमक    110             150

अजवाइन      80-140     यथावत

रूई            110-130    यथावत

(नोट- सामान की मात्रा किलोग्राम में है)
व्यापारी बोले
गोरखपुर किराना कमेटी के उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान से किराना बाजार में अब कोई सामान नहीं आ रहा है। रोजाना करीब15 टन पाकिस्तानी छुहारा की खपत यहां है। माल न आने से बाजार कुछ तेज हुआ है। व्‍यापारी महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि पाकिस्तान से रूई मंगाने की जरूरत तब पड़ती है जब भारत का बाजार तेज होता है। पिछले समय से भारत का बाजार ठीक है। पाकिस्तान की रूई में भी दम नहीं होता है।
नागरिक बोले
गृहणी कविता ने कहा कि पाकिस्तान से आने वाले सामान का बहिष्कार देश हित में जरूरी है। यदि हमने वहां के सामान का इस्तेमाल नहीं किया तो भी हमारे सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन पाकिस्तान की सेहत पूरी तरह बिगड़ जाएगी। अधिवक्ता ब्रजेंद्र नारायण त्रिपाठी ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से होने वाले आयात पर शुल्क बढ़ाकर 200 फीसद किए जाने से ताजे फलों, चमड़ा और सीमेंट सहित 10 प्रमुख उत्पादों के आयात को झटका लगा है। यही होना भी चाहिए।

chat bot
आपका साथी