राशनकार्ड पर दाल, तेल व नमक मुफ्त में मिलेगा- जानें- कब से शुरू होगा व‍ितरण

सरकार अब राशन कार्ड पर खाद्य दाल तेल एवं नमक भी देगी। 15 दिसंबर के बाद वितरण शुरू हो सकता है। सभी कार्ड धारकों को एक किलोग्राम नमक एक किलोग्राम दाल/साबुत चना एवं एक लीटर खाद्य तेल उपलब्ध कराया जाएगा।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 02:44 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 08:01 PM (IST)
राशनकार्ड पर दाल, तेल व नमक मुफ्त में मिलेगा- जानें- कब से शुरू होगा व‍ितरण
सरकार राशनकार्ड पर अब चावल, गेहूं के साथ ही दाल, तेल व नमक भी देगी। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर जिले के सभी 8.10 लाख कार्ड धारकों को राशन के साथ ही दाल/साबुत चना, आयोडाइज्ड नमक एवं खाद्य तेल भी निश्शुल्क प्रदान किया जाएगा। मंडल के सभी जिलों को इन खाद्य वस्तुओं का स्टाक आवंटित कर दिया गया है। जल्द ही आवंटित कुल मात्रा खाद्य एवं रसद विभाग को प्राप्त हो जाने की उम्मीद है। इसके बाद सामग्री वितरण के लिए कोटे की दुकानों पर पहुंचाई जाएगी। शासन की ओर से राशन कार्ड धारकों को निश्शुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। होली तक सभी को निश्शुल्क राशन देने की घोषणा की गई है।

15 दिसंबर के बाद शुरू हो सकता है वितरण

इस बीच खाद्य तेल की महंगाई को देखते हुए दाल, तेल एवं नमक भी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। 15 दिसंबर के बाद वितरण शुरू हो सकता है। सभी कार्ड धारकों को एक किलोग्राम नमक, एक किलोग्राम दाल/साबुत चना एवं एक लीटर खाद्य तेल उपलब्ध कराया जाएगा। संभागीय विपणन अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया एवं महराजगंज जिलों में करीब 2567 कुंतल से अधिक दाल, इतनी ही मात्रा में आयोडाइज्ड नमक उपलब्ध कराया गया है। चारो जिलों में 25 लाख लीटर से अधिक खाद्य तेल का वितरण किया जाना है।

इस जिले में आयी इतनी सामग्री

जिला दाल/साबुत चना नमक खाद्य तेल

गोरखपुर 782.422 782.422 782422

कुशीनगर 715.212 715.212 715212

देवरिया 565.473 565.473 565473

महराजगंज 504.101 504.101 504101

कुल 2567.208 2567.208 2567208

नोट : दाल/साबुत चना एवं नमक कुंतल में तथा खाद्य तेल लीटर में

खाद्य तेल, नमक एवं दाल का कोटे की दुकानों से वितरण किया जाना है। स्टाक का आवंटन कर दिया गया है। आपूर्ति भी शुरू कर दी गई है। जल्द ही पूरा स्टाक उपलब्ध हो जाने के बाद खाद्य विभाग की ओर से कोटे की दुकानों तक खाद्य सामग्री पहुंचा दी जाएगी। - प्रेम रंजन स‍िंह, प्रभारी संभागीय खाद्य नियंत्रक।

राइस मिलों के साथ संबद्ध हुए 527 धान क्रय केंद्र

धान खरीद में तेजी आने के साथ ही राइस मिलों तक खरीदा गया धान पहुंचाने की कवायद भी शुरू हो गई है। विभिन्न मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार कर रहे मिलरों को मनाने में स्थानीय प्रशासन धीरे-धीरे कामयाब हो रहा है। मंडल में अब तक आनलाइन हुए 529 धान क्रय केंद्रों में से 527 को राइस मिलों से संबद्ध कर दिया गया है। मंडल में 155 मिलें संचालित होंगी। प्रभारी संभागीय खाद्य अधिकारी ने बताया कि अब तक महराजगंज में सर्वाधिक 183 केंद्र, गोरखपुर में 144, देवरिया में 137 एवं कुशीनगर में 63 केंद्रों को राइस मिलों से संबद्ध किया गया है।

chat bot
आपका साथी