Railways News:गोरखपुर से एर्नाकुलम के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

Railways News 05303 नंबर की गोरखपुर-एर्नाकुलम स्पेशल 30 अक्टूबर छह एवं 13 नवंबर को तथा 05304 नंबर की एर्नाकुलम-गोरखपुर स्पेशल एक आठ एवं 15 नवंबर को चलेगी। 05304 एर्नाकुलम-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल प्रत्येक सोमवार को रात 11.55 बजे रवाना होगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 12:43 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 12:43 PM (IST)
Railways News:गोरखपुर से एर्नाकुलम के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने गोरखपुर से एर्नाकुलम के बीच साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन को चलाने की हरी झंडी दे दी है।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। दीपावली और छठ पर्व के दौरान कानपुर और नागपुर के रास्ते एर्नाकुलम तक की यात्रा करने वाले पूर्वांचल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर से एर्नाकुलम के बीच 05303-05304 नंबर की साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन को तीन फेरा में चलाने की हरी झंडी दे दी है।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 05303 नंबर की गोरखपुर-एर्नाकुलम स्पेशल 30 अक्टूबर, छह एवं 13 नवंबर को तथा 05304 नंबर की एर्नाकुलम-गोरखपुर स्पेशल एक, आठ एवं 15 नवंबर को चलेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी के पांच, शयनयान के दस, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के पांच तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक सहित कुल 23 कोच लगाए जाएंगे।

05303 गोरखपुर-एर्नाकुलम साप्ताहिक पूजा स्पेशल प्रत्येक शनिवार को सुबह 08.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, नागपुर होते हुए तीसरे दिन दोपहर 12.00 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी।

05304 एर्नाकुलम-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल प्रत्येक सोमवार को रात 11.55 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन त्रिपुर, कोयंबटूर, विजयवाड़ा, नागपुर, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग और गोंडा होते हुए तीसरे दिन सुबह 08.40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

विजयवाड़ा में बदला कोचूवेली-गोरखपुर स्पेशल का समय

रेलवे प्रशासन ने 02512 नंबर की कोचूवेली-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के समय में आंशिक बदलाव किया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार यह ट्रेन विजयवाड़ा जंक्शन पर सुबह 05.40 बजे पहुंचकर 05.50 बजे रवाना होगी।

पूर्वोत्तर रेलवे का पुरस्कार वितरण समारोह कल

पूर्वोत्तर रेलवे का 66वां रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह 29 अक्टूबर को सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी 109 रेलकर्मियों को गोल्ड प्लेटेड मेडल, प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान करेंगे। इसके अलावा सामूहिक स्तर पर 19 शील्ड भी प्रदान करेंगे।

chat bot
आपका साथी