प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बुद्ध की भूमि पर आना गौरव का क्षण

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की जनसभा होनी है। जनता की भीड़ उमडे़ेगी ऐसे में पार्किंग के लिए कोई दिक्कत न हो। आम जनता को आवागमन में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। मंच का निर्माण ऐसा हो कि मेडिकल कालेज का माडल दिखे। कहा कि दो वर्ष पूर्व उन्होंने सिद्धार्थनगर जिले में मेडिकल कालेज बनाने की घोषणा की थी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:30 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:30 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बुद्ध की भूमि पर आना गौरव का क्षण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बुद्ध की भूमि पर आना गौरव का क्षण

सिद्धार्थनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेडिकल कालेज सभागार में शनिवार को 25 मिनट तक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों संग तैयारी समीक्षा बैठक की। कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य सुविधाओं और चिकित्सा शिक्षा के इतिहास में आगामी 25 अक्टूबर को एक नया और स्वर्णिम अध्याय जुड़ने जा रहा है। प्रधानमंत्री का बुद्ध के इस पावन भूमि पर आना गौरव का क्षण होगा। इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए जाएं। कोई कमी न रहने पाए। विशेषकर भारत-नेपाल बार्डर पर सुरक्षा की व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की जनसभा होनी है। जनता की भीड़ उमडे़ेगी, ऐसे में पार्किंग के लिए कोई दिक्कत न हो। आम जनता को आवागमन में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। मंच का निर्माण ऐसा हो कि मेडिकल कालेज का माडल दिखे। कहा कि दो वर्ष पूर्व उन्होंने सिद्धार्थनगर जिले में मेडिकल कालेज बनाने की घोषणा की थी। अब यह बनकर तैयार है। इसी सत्र से सातों मेडिकल कालेज में नीट के जरिये एमबीबीएस की 100-100 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मेडिकल कालेज में हास्पिटल, छात्रावास, स्टाफ आवास की सभी व्यवस्था पूर्ण है और फैकल्टी भी पूरी है। मेडिकल कालेजों में बढ़ेंगी एमबीबीएस की 700 सीटें

यूपी देश का पहला ऐसा राज्य होगा जहां एकसाथ सात राज्य स्वायत्तशासी मेडिकल कालेजों का उद्घाटन होने जा रहा है। इन मेडिकल कालेजों के संचालित होने से इसी सत्र से उत्तर प्रदेश में एमबीबीएस की 700 सीटें बढ़ जाएंगी। इन सभी सात मेडिकल कालेजों को नेशनल मेडिकल काउंसिल से एमबीबीएस की 100-100 सीटों पर प्रवेश की अनुमति मिली है। इससे आने वाले सालों में राज्य में चिकित्सकों की कमी नहीं रह जाएगी। महान विभूतियों के नाम से संचालित होंगे मेडिकल कालेज

चिकित्सा व चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश और सशक्त होगा, वहीं प्रदेश सरकार इसके जरिये महान विभूतियों का नाम भी प्रतिष्ठित कर रही है। नए मेडिकल कालेज जिले की महान विभूति, सेनानी या महापुरुष के नाम से संचालित होंगे। सिद्धार्थनगर का मेडिकल कालेज माधव प्रसाद त्रिपाठी के नाम से, देवरिया का मेडिकल कालेज महर्षि देवरहा बाबा के नाम से, गाजीपुर का मेडिकल कालेज महर्षि विश्वामित्र के नाम से, मिर्जापुर का मेडिकल कालेज मां विध्यवासिनी के नाम से, प्रतापगढ़ का मेडिकल कालेज डा. सोनेलाल पटेल के नाम से, एटा का मेडिकल कालेज वीरांगना अवंतीबाई लोधी के नाम से संचालित होगा। पड़ोसी मित्र देश को भी जाएगा अच्छा संदेश: सांसद

सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि 25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री की जनसभा पहले यहां होगी फिर वाराणसी में। यहां से प्रदेश के सात मेडिकल कालेज का शुभारंभ सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल में भी अच्छा संदेश जाएगा। अब वहां के नागरिकों का सुगम इलाज की व्यवस्था भी यहीं हो सकेगी। सिद्धार्थनगर की धरती के लिए यह सौभाग्य की बात है कि पहली बार यहां के लोगों को प्रधानमंत्री को सुनने का अवसर मिलेगा।

chat bot
आपका साथी