गोरखपुर में सेब, अनार व संतरा का भाव चढ़ा, लग्न में फल हुए महंगे Gorakhpur News

आमतौर पर नवंबर व दिसंबर में सब्जियों के साथ-साथ फल भी सस्ते हो जाते हैं लेकिन शादी समारोह शुरू होते ही फलाें की मांग एकाएक बढ़ गई है। अच्छे किस्म का संतरा थोक मंडी में ही पचास रुपये तो फुटकर में 60 से 75 रुपये किलो तक मिल रहा है।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 10:30 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 11:30 AM (IST)
गोरखपुर में सेब, अनार व संतरा का भाव चढ़ा, लग्न में फल हुए महंगे Gorakhpur News
दुकान पर बिकने वाले फल का फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। लग्न शुरू होते ही फलों के दामों में उछाल आ गया है। फलों की कीमत प्रतिकिलो 20 रुपये से लेकर 50 रुपये तक बढ़ गए हैं। दो दिन पहले तक 60 रुपये किलो तक बिकने वाला सेब 80 से 100 रुपये तक पहुंच गया है। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी अनार के दामों में हुई है। सबसे अच्छी क्वालिटी का अनार 160 रुपये किलो तक पहुंच गया है, जबकि पिछले सप्ताह अनार 80 से 100 रुपये किलो तक बिक रहा था। मंडी में फलों की आपूर्ति नागपुर, नासिक, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश से होती है। फल विक्रेताओं के मुताबिक मांग बढ़ने का असर कीमतों पर पड़ रहा है।

शादी समारोह शुरू होते ही बढ़े दाम

आमतौर पर नवंबर व दिसंबर में सब्जियों के साथ-साथ फल भी सस्ते हो जाते हैं, लेकिन शादी समारोह शुरू होते ही फलाें की मांग एकाएक बढ़ गई है। अच्छे किस्म का संतरा थोक मंडी में ही पचास रुपये तो फुटकर में 60 से 75 रुपये किलो तक मिल रहा है। गुरुवार तक संतरा मंडी में 30 तो फुटकर 40 से 50 रुपये तक बिक रहा था।

मध्‍य प्रदेश से आया तरबूज

इसी तरह केला, मौसमी, पपीता, कीवी दामों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शादी को ध्यान रखकर मध्य प्रदेश से तरबूज मंगवाए गए हैं। तरबूज में मिठास न होने के बावजूद शादी समारोह में लगने वाले फ्रूट चाट में उसका खूब इस्तेमाल हो रहा है। फलों के थोक कारोबारी विजय कुमार सोनकर ने बताया कि लग्न की वजह से बाजार में तेजी है। सेब, संतरा, अनार के साथ-साथ कीवी की मांग भी बढ़ी है। 15 दिसंबर के बाद सेब को छोड़ बाकी फलों के दाम कम होने के आसार हैं।

फलों के दाम किलो में

पहले              अब

सेब  - 60 -    80-100 रुपये।

अनार - 80 -  140-160 रुपये।

पपीता - 30 -  40-50 रुपये।

मौसमी - 35   - 50-60 रुपये।

कीवी - 25  -  32 रुपये पीस रुपये।

केला - 35 -   50-55 रुपये दर्जन रुपये।

chat bot
आपका साथी