निषाद पार्टी की रैली में बोले अध्‍यक्ष संजय निषाद आरक्षण पर काम कर रही सरकार

निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) ने चंपा देवी पार्क में रैली आयोजित कर ताकत दिखाई। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य डा. संजय निषाद ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार निषाद आरक्षण पर काम कर रही है ।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 12:42 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 12:42 PM (IST)
निषाद पार्टी की रैली में बोले अध्‍यक्ष संजय निषाद आरक्षण पर काम कर रही सरकार
चंपादेवी पार्क में आयोजित स्वागत समारोह में नोटों की माला पहने निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद। जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) ने 27 अक्‍टूबर को चंपा देवी पार्क में रैली आयोजित कर ताकत दिखाई। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य डा. संजय निषाद ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार निषाद आरक्षण पर काम कर रही है और जल्द ही लखनऊ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी के साथ एक मंच पर इसकी घोषणा की जाएगी।

अपने सिंबल पर चुनाव लडेगी निषाद पार्टी

भाजपा व निषाद पार्टी में आधिकारिक गठबंधन हो चुका है। प्रदेश की मछुआ बाहुल्य सीटों पर निषाद पार्टी अपने सिंबल पर चुनाव लड़ेगी। विधान परिषद सदस्य के रूप में शपथ लेकर गोरखपुर पहुंचे डा. संजय का रैली के मंच पर स्वागत किया गया। कालेसर से बाइक सवार सैकड़ों कार्यकर्ता डा. निषाद के काफिले के साथ रैली स्थल तक पहुंचे।

रिकार्ड सीटें जीतकर सरकार बनाएगा गठबंधन

रैली को संबोधित करते हुए डा संजय निषाद ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा व निषाद पार्टी का गठबंधन भाजपा के पिछले सभी रिकार्ड को तोड़कर प्रदेश में सर्वाधिक सीटें जीतने वाला गठबंधन बनेगा। उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी की आरक्षण रथ यात्रा प्रदेश के 65 जिलों से होते हुए गोरखपुर पहुंची है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अनुसूचित जाति के आरक्षण, तालघाट बालू का मुद्दा, कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने सहित निषाद समाज के सभी मुद्दों पर सहमति व्यक्त की है। जल्द ही इनकी घोषणा भी हो जाएगी।

मछुआरों का हक दिलवाकर ही लेंगे चैन की सांस

उन्होंने कहा कि जब तक मछुआरों का हक उन्हें दिलवा नहीं देंगे तबतक शांति से नहीं बैठने वाले। डा. संजय ने कहा कि विरोधी पार्टियों में निषाद पार्टी के बढ़ते वर्चस्व को देखकर खलबली मच गई है। निषाद पार्टी मछुआ समाज में ज्ञान बांटने एवं सम्मान देते हुए साथ लेकर चलने का काम कर रही है।

लालू-मुलायम की तर्ज पर काम कर रही वीआइपी व निषाद पार्टी

विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के संस्थापक मुकेश साहनी की चर्चा करते हुए डा. संजय ने कहा कि वह अपने ही भाई हैं। वह हमारे नकारात्मक वोट की पहचान करा रहे हैं। ऐसे लोगों को हमारी पार्टी विचारधारा का पाठ पढ़ाकर एक बार फिर अपने साथ ला रही है। वीआइपी एवं निषाद पार्टी लालू यादव एवं मुलायम ङ्क्षसह यादव की तर्ज पर काम कर रहे हैं। जो हो रहा है वह हमारी सहमति से हो रहा है। विधानसभा चुनाव 2022 के बाद वीआइपी फिर से बिहार चली जाएगी।

chat bot
आपका साथी