आजादी का अमृत महोत्सव की तैयारियां शुरू, आठ दिन चलेगा कार्यक्रम

प्रत्येक दिन के लिए आयोजक व नोडल अधिकारी हुए नामित नौ से 16 अगस्त तक आयोजित होंगे कार्यक्रम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 06:20 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 08:20 PM (IST)
आजादी का अमृत महोत्सव की तैयारियां शुरू, आठ दिन चलेगा कार्यक्रम
आजादी का अमृत महोत्सव की तैयारियां शुरू, आठ दिन चलेगा कार्यक्रम

जागरण संवाददाता, देवरिया: कोरोना संक्रमण के बीच आजादी की 75वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई जाएगी। नौ से 16 अगस्त तक आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है। प्रत्येक दिन के आयोजक व नोडल अधिकारी नामित कर दिए गए हैं।

नौ अगस्त को जनपद के सभी विद्यालयों व महाविद्यालयों में प्रभातफेरी व रैली निकाली जाएगी। 10 अगस्त को जनपद के सभी विद्यालयों में प्रतियोगिता आयोजित होगी। दोनों कार्यक्रमों के आयोजक डीआइओएस व बीएसए होंगे। नोडल अधिकारी डीआइओएस बनाए गए हैं। 11 अगस्त को अमर बलिदानी बीएसएफ जवान स्व. प्रेमसागर के गांव भाटपाररानी के टीकमपार में स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम और 12 अगस्त को सलेमपुर में अमर बलिदानी स्व. गंगासागर की प्रतिमा पर माल्यार्पण व कार्यक्रम आयोजित होंगे। दोनों जगहों पर संबंधित तहसीलदार व बीडीओ आयोजक व उपायुक्त उद्योग नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। 13 अगस्त को सतासी इंटर कालेज परिसर में बलिदानी स्व.सूर्यबली पांडेय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित होंगे। तहसीलदार व बीडीओ रुद्रपुर आयोजक व एसडीएम रुद्रपुर नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। 14 अगस्त को शहीद स्थल, टाउनहाल, रामलीला मैदान में कार्यक्रम आयोजित कर अमर शहीद शिवराज उर्फ सोना सोनार, अमर शहीद रामचंद्र विद्यार्थी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। तहसीलदार देवरिया व अधिशासी अधिकारी देवरिया आयोजक व एसडीएम सदर नोडल अधिकारी नामित हैं। 14 अगस्त को ही बरहज के पैना मुख्य चौराहा, नगर पालिका परिसर बरहज में अमर शहीद स्व.जगरनाथ मल्ल की प्रतिमा पर माल्यार्पण व कार्यक्रम आयोजित होंगे। तहसीलदार व ईओ बरहज इसके आयोजक व एसडीएम बरहज नोडल अधिकारी होंगे। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर जनपद के समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों व सभी राजकीय कार्यालयों व राजकीय प्रतिष्ठानों पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 16 अगस्त को भागलपुर के कैलानी में बलिदानी उग्रसेन सिंह की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। बीडीओ भागलपुर आयोजक व एसडीएम बरहज नोडल अधिकारी होंगे। डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि आठ दिन तक चलने वाले कार्यक्रमों की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी