गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक में सीबीसीएस लागू करने की तैयारी Gorakhpur News

गोरखपुर विश्वविद्यालय वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम को शैक्षणिक सत्र 2021-22 में स्नातक में लागू करने की तैयारी कर रहा है। राजभवन के आदेश एवं सरकार द्वारा तैयार किए गए बेसिक फ्रेमवर्क को विश्वविद्यालय के विभागों द्वारा और समृद्ध किया जा रहा है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 01:05 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 01:05 PM (IST)
गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक में सीबीसीएस लागू करने की तैयारी Gorakhpur News
गोरखपुर विश्वविद्यालय स्नातक में सीबीसीएस लागू करने की तैयारी कर रहा है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय सीबीसीएस (वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम) को शैक्षणिक सत्र 2021-22 में स्नातक में लागू करने की तैयारी कर रहा है। राजभवन के आदेश एवं सरकार द्वारा तैयार किए गए बेसिक फ्रेमवर्क को विश्वविद्यालय के विभागों द्वारा और समृद्ध किया जा रहा है।

12 पाठ्यक्रम तैयार कर रहा विश्वविद्यालय

एक सामान पाठ्यक्रम में तीन विषयों के लिए एक सेमेस्टर में छह बड़े पाठ्यक्रम बनकर आए हैं, लेकिन इसके स्थान पर विवि 12 पाठ्यक्रम तैयार कर रहा है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय माइनर ( इलेक्टिव) कैटेगरी में 22 कोर्स, माइनर (वोकेशनल) में सात तथा माइनर (को-करीकुलर) में सात पाठ्यक्रम का विकल्प विद्यार्थियों को देने की तैयारी कर रहा है।

विश्वविद्यालय के विभिन्न विभाग सरकार द्वारा प्रस्तावित बेसिक फ्रेमवर्क के अंतर्गत नए पाठ्यक्रमों को तैयार कर रहा है, जो एक सामान पाठ्यक्रम से उत्कृष्ट होगा। सभी व्यवस्था विभागों पर छोड़ी गई है। प्रत्येक विभाग द्वारा तैयार किए जा रहे बेसिक कोर्स को 001 का कोड दिया गया है। जबकि मुख्य विषय का कोड 101 रखा गया है।

माइनर इलेक्टिव कोर्स

पहले सेमेस्टर में बेसिक आफ इंग्लिश, हिंदी, संस्कृत और उर्दू, पंडित दीनदयाल उपाध्याय का परिचय, राष्ट्रगौरव, नाथपंथ का परिचय, दूसरे सेमेस्टर में बेसिक आफ इंग्लिश, आइटी स्किल, जीरो वेस्ट मैनेजमेंट, एंटरप्रेन्योरशिप एंड बिजनेस इन्क्यूबेशन, प्र‍िंसपल्‍स आफ स्टेटिस्टिक्स, कम्युनिकेशन आफ फारेन लैंग्वेज तीसरे सेमेस्टर में कम्युनिकेशन आफ फारेन लैंग्वेज, बेसिक प्र‍िंसपल्‍स आफ स्टेटिस्टिक, बेसिक आफ पाली, चौथे सेमेस्टर में बेसिक आफ नेपाली, बुद्धिस्ट लैंग्वेज और इंग्लिश ग्रामर पांचवें सेमेस्टर में बेसिक आफ स्पेनिश, बेसिक आफ स्टैटिस्टिकल डिजाइङ्क्षनग और छठवें सेमेस्टर में बेसिक आफ जर्मन लैंग्वेज कोर्स को डिजाइन किया गया है।

माइनर वोकेशनल कोर्स

पहले और दूसरे सेमेस्टर में फैशन ड‍िजाइन‍िंग एंड क्राफ्ट ड‍िजाइन‍िंग, एजुकेशनल इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, फैशन एक्सेसरीज, तीसरे और चौथे सेमेस्टर में एनीमेशन, फाइनेंस एंड बैंक‍िंग, डिजास्टर मैनेजमेंट एंड साइबर ला के कोर्स शामिल हैं।

माइनर को-करीकुलर

माइनर को-करिकुलम में पहले से लेकर छठवें सेमेस्टर में एनसीसी/एनएसएस/ रोवर्स रेंजर्स, स्‍पोर्टस, कल्चरल एक्टिविटी तीन कोर्स को विकल्प के रूप में लिया जा सकेगा। इनके अलावा पहले सेमेस्टर में चौथा कोर्स $फूड, न्यूट्रिशन एंड हेल्थ, दूसरे सेमेस्टर में प्राइमरी ट्रीटमेंट एंड हेल्थ, तीसरे सेमेस्टर फिजिकल एजुकेशन एंड योगा, चौथे सेमेस्टर में ह्यूमन वैल्यूज एंड एनवायर्नमेंटल स्टडीज, पांचवें सेमेस्टर में एनालिटिकल क्वालिफिकेशन और छठवें में कम्युनिकेशन स्किल एंड पर्सनालिटी डेवलपमेंट को शामिल किया गया है।

chat bot
आपका साथी