Today's Major Programs In Gorakhpur: आज से रहेगी प्रकाशोत्सव की धूम, जाने शहर में आज क्या होगा खास

सिखों के दसवें गुरु श्री गुरुगोविंद सिंह महराज का 354वां प्रकाश उत्सव रविवार से शुरू होगा। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सतिसंग सभा के तत्वावधान में मोहद्दीपुर में दोपहर दो बजे से साहिबे कमाल श्री गुरु गोविंद सिंह का अद्वितीय व्यक्ति विषय गोष्ठी होगी।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 06:15 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 06:15 AM (IST)
Today's Major Programs In Gorakhpur: आज से रहेगी प्रकाशोत्सव की धूम, जाने शहर में आज क्या होगा खास
सिखों के दसवें गुरु श्री गुरुगोविंद सिंह महराज का 354वां प्रकाश उत्सव शुरू होगा आज से।

गोरखपुर, जेएनएन : सिखों के दसवें गुरु श्री गुरुगोविंद सिंह महराज का 354वां प्रकाश उत्सव रविवार से शुरू होगा। चार दिन तक चलने वाले उत्सव की शुरुआत रविवार को विचार गोष्ठी से होगा। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सतिसंग सभा के तत्वावधान में मोहद्दीपुर में दोपहर दो बजे से साहिबे कमाल श्री गुरु गोविंद सिंह का अद्वितीय व्यक्ति विषय गोष्ठी होगी, जिसे मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेंद्र प्रसाद एवं देवरिया के विधायक डा. सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी संबोधित करेंगे।

आज जनता के सवालों का जवाब देंगे डा. अविजित सरकारी

दैनिक जागरण के लोकप्रिय कार्यक्रम हैलो डाक्टर में रविवार को जनता के सवालों के जवाब देने के लिए न्यूरो सर्जन डा. अविजित सरकारी मौजूद रहेंगे। दोपहर 12.00 से 1.00 बजे तक फोन नंबर- 0551- 2335295 तथा मोबाइल नंबर- 9161956141 पर फोन कर न्यूरो से संबंधित समस्याओं और कोरोना की पहचान व उससे बचाव के बारे में सवाल किए जा सकते हैं।

चलेगा पालीथिन के खिलाफ अभियान

पालीथिन में सामान बेचने वाले दुकानों के खिलाफ नगर निगम प्रशासन का चेकिंग अभियान रविवार को भी जारी रहेगा। इस दौरान टीम गोरखनाथ मंदिर परिसर में चल रहे खिचड़ी मेला समेत अन्य बाजारों में चेकिंग करेगी।

सड़क सुरक्षा माह की तैयारियों को देंगे अंतिम रूप

शासन के दिशा-निर्देश पर परिवहन विभाग 18 जनवरी से 17 फरवरी तक गोरखपुर संभाग में सड़क सुरक्षा माह चलाएगा। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) श्याम लाल के अनुसार सड़क सुरक्षा माह के दौरान जागरूकता से संबंधित विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसकी तैयारियों को रविवार को अंतिम रूप दिया जाएगा।

आयोजित होंगे कई अन्य कार्यक्रम

जिला फुटबाल लीग के अंतर्गत सेंट एंड्रयूज कालेज के मैदान पर दोपहर दो बजे से फुटबाल मैच का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा बाल स्वर सेवा संस्थान के तत्वावधान में याद करो कुर्बानी कार्यक्रम का आयोजन होटल विवेक में दोपहर दो बजे आयेाजित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी