निर्वाचित मृत प्रधान के दत्तक पुत्र को दी विकास की बागडोर

महराजगंज महराजगंज में ग्राम प्रधान के एक व ग्राम पंचायत सदस्यों के 95 पदों पर हुए उपचुनाव का

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:15 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:15 AM (IST)
निर्वाचित मृत प्रधान के दत्तक पुत्र को दी विकास की बागडोर
निर्वाचित मृत प्रधान के दत्तक पुत्र को दी विकास की बागडोर

महराजगंज: महराजगंज में ग्राम प्रधान के एक व ग्राम पंचायत सदस्यों के 95 पदों पर हुए उपचुनाव का परिणाम सोमवार को घोषित हो गया। लक्ष्मीपुर ब्लाक के सूरपार नर्सरी के नवनिर्वाचित प्रधान हजरत अली के निधन के बाद नागरिकों ने उसी परिवार पर विश्वास जताते हुए उसके दत्तक पुत्र आजाद खान को ही प्रधान चुना है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शाह अली को 181 मतों से शिकस्त देकर प्रधानी का चुनाव जीत लिया। ग्राम पंचायत सदस्यों के 95 पदों पर भी विजेता सदस्य घोषित किए गए।

सूरपार नर्सरी गांव के प्रधान पद समेत जिले के 95 पदों के लिए 190 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे थे। इन सभी पदों के लिए विभिन्न विकास खंडों में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई। मतगणना स्थलों पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पनियरा विकास खंड के धनखरी, जर्दी, रजौरा खुर्द , परतावल विकास खंड के कम्हरिया खुर्द, बांसपार कोठी, सिसवा विकास खंड के रामपुर खुर्द , बूढ़ाढीह कला , सोहट, सिरौली, शितलापुर , मोजरी, निचलौल ब्लाक के कमता, लक्ष्मीपुर खुर्द, कटहरी कला, पैकौली कला , भेडिया, नौतनवा के बैकुंठपुर, चंडीथान, फरेंदा विकास खंड के मुड़िला, गढ़वा , बारातगाढ़ा, रामनगर , डंडवार बुजुर्ग , छितही बुजुर्ग, बड़हरा देवीचरन, बृजमनगंज विकास खंड के कमौली , राजमंदिर कला, शाहाबाद , लक्ष्मीपुर विकास खंड के धरमौली कला, एकसड़वा , सिंहपुरकला , सिसवनिया , पैसिया , टेढ़ी , रानीपुर , भगवानपुर और चकवा में नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों को विजयी घोषित करते हुए प्रमाणपत्र सौंपा गया।

सहायक निर्वाचन अधिकारी धनंजय कुमार दुबे ने बताया कि प्रत्येक ब्लाक पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। सभी विजयी प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र भी सौंप दिया गया है।

chat bot
आपका साथी