आलू 18 तो 20 रुपये किलो मिल रहा टमाटर, प्याज की कीमतों में फिर आने लगा उछाल Gorakhpur News

भरपूर पैदावार की वजह से सब्जियों के दामों में नरमी का रुख जारी है। परवल और करेला को छोड़ आलू टमाटर गोभी समेत अधिकांश सब्जियों की कीमत आम लोगों की पहुंच में आ गई। फुटकर बाजार में आलू 15 से 18 तो टमाटर 20 से 25 रुपये किलो बिका।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 09:38 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 01:27 PM (IST)
आलू 18 तो 20 रुपये किलो मिल रहा टमाटर, प्याज की कीमतों में फिर आने लगा उछाल Gorakhpur News
ठंड बढ़ते ही प्‍याज का भाव बढ़ने लगा है जबकि आलू का मूल्‍य स्थिर है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। भरपूर पैदावार की वजह से सब्जियों के दामों में नरमी का रुख जारी है। परवल और करेला को छोड़ आलू, टमाटर, गोभी समेत अधिकांश सब्जियों की कीमत आम लोगों की पहुंच में आ गई। रविवार को फुटकर बाजार में आलू 15 से 18 तो टमाटर 20 से 25 रुपये किलो बिका। महेवा मंडी के थोक कारोबारियों के माने तो मंडी में जितनी आवक है उस हिसाब से बिक्री नहीं है, इसलिए बहुत से सब्जियों को नुकसान में बेचना पड़ रहा है। 

काबू में आईं हरी सब्जियां

बेतियाहाता, शाहपुर, राप्तीनगर, गोलघर और सिनेमा रोड को छोड़ दिया जाए तो शहर की सभी फुटकर मंडियों में इन दिनों सब्जी सस्ती मिल रही है। 20 से 25 रुपये किलो के बीच हरी मटर बेची जा रही है। देर शाम गोभी एवं साग को दस रुपये किलो तक बेचा जा रहा है। जाफरा बाजार के मोहम्मद इरशाद ने बताया कि सौ रुपये में सब्जियों से झोला (पांच किलो) भर जा रहा है। यह अलग बात है कि इनमें प्याज, परवल, नेनुआ और करेला शामिल नहीं है। साग, गोभी, टमाटर, बैंगन और आलू बहुत सस्ता मिल रहा है। 

पिछले वर्ष की तुलना में सस्‍ती हैं सब्जियां

पिछले वर्ष जनवरी में भी इतनी सस्ती सब्जी नहीं मिल रही थी। बक्शीपुर निवासी राधिका मिश्रा ने बताया कि सुबह-सुबह ठेले वाला ताजी सब्जी लेकर दरवाजे पर आ जाता है इसलिए बाजार जाने की जरूरत नहीं पड़ती। रिफाइंड व सरसो के तेल के महंगा होने की भरपाई सस्ती सब्जियां कर दे रहीं हैं। सब्जियों की अधिकतम कीमत 30 रुपये किलो है वह भी लोकल सब्जियों की। सब्जी के थोक विक्रेता हाजी रमजान मेकरानी ने बताया कि मटर, गोभी और टमाटर की 50 से ज्यादा गाडिय़ां प्रतिदिन मंडी आ रही है। खराब मौसम की वजह से दूर के दुकानदार मंडी नहीं आ रहे है, इसलिए बिक्री प्रभावित हो रही है। मजबूरी में सब्जियों को औने-पौने दाम में बेचना पड़ रहा है। दूसरी तरफ प्याज के दाम मेें फिर उछाल देखा जा रहा है। पुराना प्याज खत्म होने के बाद नया 45 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। प्याज कारोबारियों का कहना है कि नासिक में ही प्याज महंगा हो गया है। 

सब्जियों के थोक व फुटकर दामों पर नजर

सब्जी    थोक रेट   फुटकर रेट

गोभी - 08- 10       20-22

खीरा - 12- 13       22-24

साग- 06-09         15-20

मटर - 18-20       20-25

गाजर - 14-16      20-30       

बैंगन - 10-15      20-28

टमाटर - 14-17     20-28

करेला - 50-55      70-75

परवल - 60- 70     80-100

लौकी - 10- 12      20-24

हरी मिर्च - 20-24    32-40

धनिया पत्ती 18-22  35-40

नोट : सभी दाम रुपये प्रति किलोग्राम में हैं)

chat bot
आपका साथी