गोरखपुर में प्रदूषण खतरनाक स्थिति में, पुणे से जांच करने आ रही टीम Gorakhpur News

पुणे के सफर प्रोजेक्ट के निदेशक डा.गुफरान बेग की पहल पर जिले में अत्याधुनिक उपकरणों से लैस लेबोरेट्री वैन दिसंबर में आ रही है। वैन के साथ दो तकनीकी विशेषज्ञ होंगे।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 08:00 AM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 02:48 PM (IST)
गोरखपुर में प्रदूषण खतरनाक स्थिति में, पुणे से जांच करने आ रही टीम Gorakhpur News
गोरखपुर में प्रदूषण खतरनाक स्थिति में, पुणे से जांच करने आ रही टीम Gorakhpur News

 गोरखपुर में प्रदूषण खतरनाक स्थिति में, पुणे से जांच करने आ रही टीम Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। दिल्ली-लखनऊ की तरह जिले में खतरनाक हो चुके वायु प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण ने ठोस पहल की है। आइआइटीएम (इंडियन इंस्टीट्यूट आफ ट्रापिकल मीटिरोलॉजी) पुणे के 'सफर प्रोजेक्ट के निदेशक डा.गुफरान बेग की पहल पर जिले में अत्याधुनिक उपकरणों से लैस लेबोरेट्री वैन दिसंबर में आ रही है। वैन के साथ दो तकनीकी विशेषज्ञ होंगे। वैन शहर के 10 मुख्य इलाकों में वायु प्रदूषण के स्तर की जांच कर लोगों को जागरूक करेगी। वैन फिलहाल जयपुर में है।

इन इलाकों में होगी प्रदूषण की जांच

वैन एक माह तक औद्योगिक क्षेत्र गीडा, इंडस्ट्रियल एरिया गोरखनाथ, गोलघर, रेती चौक, मेडिकल कालेज, सूरजकुंड, नंदानगर, रुस्तमपुर, रेलवे व बस स्टेशन पर वायु प्रदूषण का स्तर जांचेगी। इसे डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित कर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

क्या है 'सफर प्रोजेक्ट

दिल्ली, पुणे, मुंबई, अहमदाबाद समेत 83 प्रमुख शहरों में वायु प्रदूषण की मॉनिटङ्क्षरग की जा रही है। पर्यावरण मंत्रालय के मिशन माडल प्रोजेक्ट  'सफरÓ के तहत तापमान, वर्षा, आद्र्रता, हवा की गति और दिशा की निगरानी भी की जाती है।

मिलेगा 72 घंटे का पूर्वानुमान

एलईडी पर 72 घंटे का पूर्वानुमान, कलर कोडिंग के साथ 24 घंटे वायु गुणवत्ता की तालिका का प्रदर्शन होगा। किसी विशेष दिन के वायु गुणवत्ता सूचकांक के आधार पर स्वास्थ्य परामर्श एवं संबंधित सावधानी भी अधिसूचित की जाएगी।

उपायों पर होगा अमल

इस संबंध में जिला आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्ता का कहना है कि प्रदूषण से निजात के लिए आइआइटीएम पुणे का सहयोग लिया जा रहा है। प्रदूषण कम करने के लिए विशेषज्ञों द्वारा सुझाए उपायों को अमल में लाया जाएगा।

29 नवंबर को कार्यशाला में जुटेंगे पर्यावरणविद

जनपद में वायु प्रदूषण की रोकथाम व अंतर विभागीय कार्ययोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए 29 नवंबर को तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया गया है। बैंक रोड़ स्थित एक होटल में आयोजित कार्यशाला में देश के प्रमुख पर्यावरणविदों की जुटान होगी। जिला आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्त ने बताया कि कार्यक्रम में आइआइटीएम पुणे के सीनियर साइंटिस्ट व सफर परियोजना के निदेशक  डा. गुफरान बेग बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में यूनिसेफ चीफ रुथ लैस्कानो लियोनो, राज्य आपदा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ले. जनरल रविंद्र प्रताप शाही, आइआइटी बीएचयू में असिस्टेंट प्रोफेसर डा.निखिल साबू व एमएमएमयूटी के प्रो. गोविंद पांडेय मौजूद रहेंगे।  

chat bot
आपका साथी