महराजगंज में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ मतदान, 18 लाख मतदाता 27 हजार प्रत्‍याशियों की किस्‍मत का करेंगे फैसला

UP Panchayat Election 2021 महराजगंज में कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह सात बजे से त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतदान शुरू हो गया। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए बूथों पर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 09:32 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 09:32 AM (IST)
महराजगंज में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ मतदान, 18 लाख मतदाता 27 हजार प्रत्‍याशियों की किस्‍मत का करेंगे फैसला
महराजगंज के एक बूथ पर लाइन में लगे मतदाता। - जागरण

महराजगंज, जेएनएन। कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह सात बजे से त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतदान शुरू हो गया। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए बूथों पर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। काेरोना संक्रमण को देखते हुए दिशा निर्देश के मुताबिक मतदान के दौरान गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है। बिना मास्क मतदान केंद्रों पर किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं है। शारीरिक  दूरी के नियमों का पालन करते हुए ही लोग मतदान कर रहे हैं। नेपाल और बिहार से लगे सीमावर्ती क्षेत्र में भी विशेष चौकसी बरती जा रही है। किसी को भी सीमा पार से प्रवेश की अनुमति नहीं है।

इन पदों के लिए हो रहा है मतदान

जिला पंचायत सदस्य के 47 पद, ग्राम प्रधान के 882 पद, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 1166 पद तथा ग्राम पंचायत सदस्य के 11280 पद हैं। इसके लिए क्रमश: जिपंस के लिए 721, ग्राम प्रधान 5722, क्षेत्र पंचायत 6248 तथा ग्राम पंचायत सदस्य के 14852 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। मतदान के लिए 3028 मतदेय स्थल गए हैं। इनके भाग्य को फैसला 1870370 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर बैलेट बाक्स में बंद करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय), जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने बताया कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर मतादान शुरू हो गया है। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है।  उन्होंने कहा कि मतदान के समय कोरोना से बचाव के गाइड लाइन का पालन कराया जा रहा है। सभी लोगों को मास्क अवश्य लगाना है। इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

ऐसी है चुनाव की व्‍यवस्‍था

जोनल मजिस्ट्रेट-12

सेक्टर मजिस्ट्रेट-101

मतदान केंद्र-1206

मतदेय स्थल-3028

प्रधान प्रत्याशी- 5722

ग्रापंस प्रत्याशी- 14852

क्षेपंस प्रत्याशी- 6248

जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी-721

कुल मतदाता- 1870370

कंट्रोल रूम नंबर- दूरभाष नंबर 05523-222162 एवं मोबाइल नंबर 9454416312

ब्लाक-  मतदान केंद्र -मतदेय स्थल-  मतदाता

पनियरा  106  272  163986

परतावल 115 216  171521

घुघली 107 295 176036

सदर 118 251 151548

मिठौरा 113 287 184848

सिसवा 75 189 117928

निचलौल 122 326 195729

नौतनवा 113 278 182805

लक्ष्मीपुर 117 286 176817

फरेंदा 87 228 136976

बृजमनगंज 86 244 157614

धानी 47 96  54562

वनटांगिया गांवों में पहली बार हो रहा मतदान

महराजगंज जिले के 18 वनटांगिया गांवों में उत्सव का माहौल है । आजादी के बाद पहली बार यहां ग्राम प्रधान पद के लिए मतदान हो रहा है।  इसके पहले वनटांगिया गांवों के लोग सांसद , विधायक तो चुनते  थे,  लेकिन उन्हें ग्राम प्रधान चुनने का अधिकार नहीं था । राजस्व गांव का दर्जा मिलने के बाद पहली बार जिले के भारीवैसी,  खुर्रमपुर कानपुरदर्रा , सूरपार सहित 18 गांवों में मतदान हो रहा है। ग्राम प्रधान चुनने का अधिकार मिलने से गांव में खुशी का माहौल है। ग्रामीण उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं।

जबरिया दुकान बंद कराने पर आक्रोश

कोल्हुई कस्बे  में सोमवार सुबह उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब पुलिस जबरिया कस्बे की दुकानों को बंद कराने लगी।  व्यापारियों ने पुलिस की इस कार्यप्रणाली पर विरोध जताया है। दुकान खोलने को लेकर पुलिस व व्यापारियों के बीच वार्ता चल रही है। व्यापारी दुकान खोलने पर अड़े हुए हैं।

chat bot
आपका साथी