कोरोना की चुनौतियों के बीच मतदान आज

जिपंस के लिए 721 ग्राम प्रधान 5722 क्षेत्र पंचायत 624

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 06:20 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 10:31 PM (IST)
कोरोना की चुनौतियों के बीच मतदान आज
कोरोना की चुनौतियों के बीच मतदान आज

महराजगंज: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए पोलिग पार्टियां देर सायं मतदान केंद्रों पर पहुंच गई है। मतदान 19 अप्रैल को सुबह सात बजे से सायं छह बजे तक होगा। निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए बूथों पर चौक-चौबंद व्यवस्था की गई है। जिला पंचायत सदस्य के 47 पद, ग्राम प्रधान के 882 पद, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 1166 पद तथा ग्राम पंचायत सदस्य के 11280 पद हैं। इसके लिए क्रमश: जिपंस के लिए 721, ग्राम प्रधान 5722, क्षेत्र पंचायत 6248 तथा ग्राम पंचायत सदस्य के 14852 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। मतदान के लिए 3028 मतदेय स्थल गए हैं। इनके भाग्य को फैसला 1870370 मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर बैलेट बाक्स में बंद करेंगे। रविवार की सुबह आठ बजे से ही सदर ब्लाक समेकित विद्यालय धनेवा धनई, परतावल के पंचायत इंटर कालेज, सिसवा के महात्मा गांधी इंटर कालेज, नौतनवा के नवीन मंडी समिति सहित घुघली, पनियरा, मिठौरा, निचलौल, लक्ष्मीपुर, फरेंदा, धानी, बृजमनगंज से रिटर्निंग आफिसर की मौजूदगी में पोलिग पार्टियों को रवाना की गई। हालांकि इस दौरान बड़ी संख्या में पीठासीन अधिकारी और मतदान कर्मियों के अनुपस्थित रहने से रिटर्निंग अफसरों ने इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की प्रक्रिया अपनाते हुए रिजर्व ड्यूटी से कार्मिकों को लगाकर पोलिग पार्टियों को भेजा। इससे पूर्व पार्टियों ने मेडिकल किट, स्टेशनरी, बाक्स, मतपत्र और बैलेट बाक्स का मिलान किया। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय), जिलाधिकारी डा. उज्जवल कुमार ने बताया कि पोलिग पार्टियां बूथों पर पहुंच गई है। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है। इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि मतदान के समय कोरोना से बचाव की गाइडलाइन का पालन आवश्यक है। सभी लोगों को मास्क अवश्य लगाना है। इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। हाई लाइटर

- जोनल मजिस्ट्रेट-12

- सेक्टर मजिस्ट्रेट-101

- मतदान केंद्र-1206

- मतदेय स्थल-3028

- प्रधान प्रत्याशी- 5722

- ग्रापंस प्रत्याशी- 14852

- क्षेपंस प्रत्याशी- 6248

- जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी-721

- कुल मतदाता- 1870370

- कंट्रोल रूम नंबर- दूरभाष नंबर 05523-222162 एवं मोबाइल नंबर 9454416312

chat bot
आपका साथी