Panchayat Election 2021: बूथों की ओर रवाना हुई पोलिंग पार्टियां, मतदान कल Gorakhpur News

मतदान कराने के लिए बुधवार की सुबह से ही ब्लाकों पर मतदान कर्मियों की भीड़ जुटने लगी। पहले सभी को बूथों की जानकारी दी गयी उसके बाद सबंधित काउंटर से बैलेट पेपर प्रदान किया गया। उसके बाद वह रवाना हो गए।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 05:45 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 06:22 PM (IST)
Panchayat Election 2021: बूथों की ओर रवाना हुई पोलिंग पार्टियां, मतदान कल Gorakhpur News
रवानगी से पहले प्रपत्रों की मिलान करते मतदानकर्मी, जागरण।

गोरखपुर, जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 15 अप्रैल को मतदान होना है। मतदान करने के लिए पोलिंग पार्टियां सुबह ही ब्लाकों पर पहुंच गईं और वहां से मतदान से जुड़े प्रपत्र एवं मतपेटिका लेकर प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई बसों से आवंटित बूथों के लिए रवाना हो गईं।

जिले के 1855 मतदान केंद्रों के 4657 बूथों पर 15 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। मतदान कार्य के लिए करीब 24000 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

सुबह से लगी मतदान कर्मियों की भीड़

मतदान कराने के लिए बुधवार की सुबह से ही ब्लाकों पर मतदान कर्मियों की भीड़ जुटने लगी। पहले सभी को बूथों की जानकारी दी गयी उसके बाद सबंधित काउंटर से बैलेट पेपर प्रदान किया गया। अधिकतर पोलिंग पार्टियों ने वहीं बैठकर बैलेट पेपर पर मुहर लगाई और बैलेट बॉक्स लेकर बसों से रवाना हो गए।

कर्मचारियों के लिए की गई थी व्यवस्था

ब्लाकों पर कर्मचारियों के लिए टेंट लगाए गए थे, जिससे धूप में उन्हें राहत मिली। पीने के लिए पानी की व्यवस्था भी की गई थी

 हालांकि कुछ स्थानों पर पानी समाप्त होने की शिकायत रही। जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने विभिन्न ब्लाकों का निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लाया और पोलिंग पार्टियों को रवाना किया। सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस एवं होमगार्ड के जवानों ने भी ब्लाकों पर हाजिरी लगाई।

कई कर्मचारी रहे अनुपस्थित

ब्लाकों पर कई कर्मचारी अनुपस्थित रहे। कुछ पोलिंग पार्टियों के पीठासीन अधिकारी ही नहीं पहुंचे। चरगांवा ब्लाक पर आए एक पीठासीन अधिकारी ने बताया कि उन्हें ड्यूटी के बारे के पहले से कुछ पता नहीं था और उन्होंने ट्रेनिंग भी नहीं ली है। जो कर्मी नहीं आए उनकी जगह रिजर्व को भेजा गया।

पिपराइच में पहुंची कोविड पाजिटिव महिला शिक्षक

पिपराइच में चुनाव ड्यूटी में लगी एक महिला शिक्षक पहुंच गई। वह चार दिनों से कोरोना पाजिटिव हैं। साथ मौजूद उनके पति ने कई बार ड्यूटी से मुक्त करने का आग्रह किया।

chat bot
आपका साथी