बदमाशों की सूची तैयार, अपराधियों के घर जाकर सत्‍यापन कर पुलिस

एसएसपी जोगेंद्र कुमार के निर्देश पर चौरीचौरा पुलिस ने क्षेत्र में वर्ष 2011 से लूट नकबजनी चोरी आदि में शामिल रहे बदमाशों की सूची तैयार की है। दस वर्षों में कुल 66 बदमाश ऐसे रहे हैं जिन्‍होंने वाहन चोरी चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 08:44 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 08:44 AM (IST)
बदमाशों की सूची तैयार, अपराधियों के घर जाकर सत्‍यापन कर पुलिस
अपराधियों की तस्‍दीक करती पुलिस की प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन।चौरीचौरा पुलिस क्षेत्र के 66 बदमाशों की कुंडली खंडाल रही है। उनके घरों पर जाकर पुलिस यह पता करने में जुटी है कि वह अभी अपराधों में शामिल हैं अथवा गतिविधियां शिथिल हैं। पुलिस का मानना है कि इससे अपराध पर अंकुश लगेगा।

एसएसपी जोगेंद्र कुमार के निर्देश पर चौरीचौरा पुलिस ने क्षेत्र में वर्ष 2011 से लूट, नकबजनी, चोरी आदि में शामिल रहे बदमाशों की सूची तैयार की है। दस वर्षों में कुल 66 बदमाश ऐसे रहे हैं, जिन्‍होंने वाहन चोरी, चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। थाना प्रभारी ने यह सूची हल्‍की दारोगा, बीट सिपाहियों को सौंपी है कि वह उनके घरों पर जाकर सत्‍यापन करें कि वह घर पर हैं अथवा नहीं। वह इस समय अपराध में शामिल हैं कि नहीं। उनकी वर्तमान स्थिति क्‍या है, आदि जानकारियां सूची में जुटाई जा रही हैं।

इन बदमाशों की ली जा रही जानकारी

  सूची में अमरनाथ निषाद व राजन निषाद , पन्ने लाल  निवासी पोखर भिंडा, जमीर निवासी बाल बुजुर्ग , सोनू ,आरफीन, दीपक बाबा , मनीष व रामानंद , अनंत कुमार गुप्ता   , राजू मद्देशिया  , ओमकार जायसवाल   , रवि जायसवाल, घनश्याम जायसवाल , समउद्दीन, गोविन्द   निवासी मुण्डेरा बाज़ार,छट्ठु राठौर बदुरहियां, बैजनाथ,सनोज व अतेन्दर , हसन,सतीश   ग्राम चौरा, राबिन सिंह व बिट्टू निवासी सोनबरसा बाजार, गुड्डु,रईस,नजीर, झीनक,राजेंद्र यादव,कमलेश यादव, जयहिन्द , कौलेश  , अरुण कुमार  निवासी बेलवां खुर्द, अशरफ ग्राम छपरा मंसूर, शैलेष, शरीफ व बबलू ग्राम पंचायत बाल बुजुर्ग , गणेश निषाद ग्राम चकदेईया, राजेश यादव , अमरनाथ निषाद व मनीष ग्राम पंचायत टेल्हनापार, नौसाद ग्राम छबैला, अभिषेक कुमार गौतम ग्राम बसडीला के नाम शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी