बिना लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर रहेगी पुलिस की नजर

कुशीनगर में बीते वर्ष दीपावली के दौरान कप्तानगंज में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई थी इस वजह से इस बार पुलिस काफी सख्त हो गई है इस बार यदि कोई भी अवैध पटाखा बेचते पकड़ा गया तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 05:07 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 05:07 PM (IST)
बिना लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर रहेगी पुलिस की नजर
बिना लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर रहेगी पुलिस की नजर

कुशीनगर : बिना लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर अग्नि शमन विभाग व पुलिस की नजर रहेगी। अवैध ढंग से पटाखा बेचने वाले किसी भी दशा में बच न सकेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

पटाखा दुकानों को लेकर विभाग द्वारा जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया गया है। पटाखे की दुकानों के लिए नगर समेत जिले भर में आबादी से दूर बिक्री के लिए स्थान चिह्नित किया गया है। ऐसे में अगर आप गलत करते पाए गए तो सजा भुगतने को तैयार रहिए।

जी हां, पटाखों के कारण कहीं कोई घटना न हो जाए इसे लेकर शहर, कस्बों पर नजर रखी जा रही है। अग्नि शमन विभाग शहर व कस्बों में भ्रमण कर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। बताया जा रहा कि वे पटाखे अधिकृत दुकानों से ही खरीदें।

बीते सप्ताह तमकुहीराज कस्बे में पटाखों की बड़ी बरामदगी के बाद विभाग बेहद सतर्कता बरत रहा है।

बता दें कि बीते साल दीपावली से ठीक पूर्व कप्तानगंज के आर्य समाज मंदिर मोहल्ले में अवैध पटाखा गोदाम में विस्फोट की घटना हुई थी। इसमें चार लोगों की जान चली गई थी, जबकि 10 लोग बुरी तरह झुलस गए थे। जांच-पड़ताल में पता चला था कि जावेद के घर में काफी समय से पटाखे का अवैध कारोबार चल रहा था। इस मामले में कस्बा चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित किए गए थे।

----

विभाग को मिले अब तक 12 आवेदन

जिला अग्निशमन अधिकारी इंद्रजीत वर्मा ने बताया कि पटाखा बिक्री के लिए अब तक कुल 12 आवेदन प्राप्त हुए हैं। डीएम कार्यालय द्वारा दुकान से जुड़े दिशा-निर्देश जारी होने के बाद ही लाइसेंस जारी किया जाएगा। बिना लाइसेंस पटाखा की दुकान लगाने वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा विभाग सख्त कार्रवाई करेगा।

पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने बताया कि पटाखा की दुकानें आबादी से दूर लगाई जाएंगी। नागरिक सुरक्षा को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। थानेदार क्षेत्र स्थित आने वाले शहर, बाजार व कस्बों में नियमित रूप से भ्रमण कर इसका सख्ती से अनुपालन कराएंगे।

chat bot
आपका साथी