गोरखपुर में चुनाव खत्‍म होते ही पुलिस गंभीर, मास्‍क को लेकर वसूला 60 हजार जुर्माना Gorakhpur News

एसएसपी दिनेश कुमार पी का कहना है कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पुलिस कर्मी पूरी तरह अलर्ट हैं। बंदी सफल रहे इसके लिए थाना पुलिस के अलावा अतिरिक्‍त फोर्स लगाई गई है। मास्‍क को लेकर लोगों का चालान किया जा रहा हैं।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 09:30 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 01:43 PM (IST)
गोरखपुर में चुनाव खत्‍म होते ही पुलिस गंभीर, मास्‍क को लेकर वसूला 60 हजार जुर्माना Gorakhpur News
एसएसपी दिनेश कुमार पी का फाइल फोटो, जागरण।

गोरखपुर, जेएनएन। चुनाव खत्‍म होते ही पुलिस बंदी के प्रति गंभीर हो गई है। सड़क पर निकलने वाले प्रत्‍येक व्‍यक्ति से बाहर निकलने का कारण पूछा रहा है। ठीक वजह नहीं मिलने पुलिस उसका चालान भी कर रही है। सड़क पर निकलने वाले लोगों का पुलिस हेलमेट उतरवा कर भी देख रही है कि उसने मास्‍क पहन रखा है अथवा नहीं। इसके अलावा कार में भी लोगों के मास्‍क देखे जा रहे हैं। पिछले तीन दिनों में पुलिस बिना मास्‍क के मिले लोगों का 60 हजार रुपये से अधिक का चालान काट चुकी है।

हेलमेट उतरवाकर व कार के भीतर भी पुलिस देख रही मास्‍क

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार ने बंदी को बेहतर विकल्‍प माना है। इसे लेकर शुक्रवार रात से गुरुवार सुबह तक के लिए बंदी की गई है। पहले यह बंदी सिर्फ रविवार की थी। उसके बाद इसे शनिवार, रविवार किया गया। लेकिन पुलिस के चुनाव में व्‍यस्‍‍त होने के कारण लोग सड़कों पर थोड़ी मनमानी कर ले रहे थे। चुनाव से मुक्‍त होते ही एसएसपी का पूरा ध्‍यान बंदी पर है। उन्‍होंने बंदी को सफल बनाने के लिए थाना पुलिस के अलावा अतिरिक्‍त फोर्स भी लगाई है। जिले में इसके लिए 6 पुलिस क्षेत्राधिकारी, 23 इंस्‍पेक्‍टर, 182 दारोगा, 89 हेड कांस्‍टेबल व 600 कांस्‍टेबलों को लगाया गया है। यह प्रत्‍येक चौराहे पर हेलमेट लगाकर चल रहे लोगों का हेलमेट उतारकर देख रहे हैं कि बाइक चालक ने हेलमेट पहन रखा है अथवा नहीं। कार के भीतर लोग मास्‍क लगा रहे हैं अथवा नहीं। पिछले तीन दिनों में बिना मास्‍क के मिले 600 से अधिक  लोगों का चालान किया जा चुक है। इनसे करीब 60 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूल किया जा चुका है। बता दें पिछले 10 माह में मास्‍क को लेकर पुलिस 84393 लोगों का चालान कर चुकी हैं। इनसे 84 लाख 39 हजार 300 रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है।

लगाई है अतिरिक्‍त फोर्स

एसएसपी दिनेश कुमार पी का कहना है कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पुलिस कर्मी पूरी तरह अलर्ट हैं। बंदी सफल रहे इसके लिए थाना पुलिस के अलावा अतिरिक्‍त फोर्स लगाई गई है। मास्‍क को लेकर लोगों का चालान किया जा रहा हैं। लोगों द्वारा अअपनाई गई सावधानी, न‍ सिर्फ उन्‍हें फायदा देगी, बल्कि इससे अन्‍य लोगों को भी लाभ पुहुंचेगा।

chat bot
आपका साथी