Coronavirus in Gorakhpur: गोरखपुर में सार्वजनिक स्‍थल पर थूकने वालों से पुलिस ने वसूला 2.87 लाख का जुर्माना

Coronavirus in Gorakhpur कोविड-19 महामारी को लेकर पुलिस बीते 29 जून से भी अभियान चला रही है। बीते 10 माह में वह सार्वजनिक स्‍थलों पर थूकने को लेकर 2872 व्‍यक्तियों का चालान कर चुकी है। रात्रि कर्फ्यू के उल्‍लंघन में भी 12432 व्‍यक्तियों का चालान किया जा चुका है।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 06:30 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 06:38 PM (IST)
Coronavirus in Gorakhpur: गोरखपुर में सार्वजनिक स्‍थल पर थूकने वालों से पुलिस ने वसूला 2.87 लाख का जुर्माना
बाइक से चलते समय थूकने का फाइल फोटो, जेएनएन।

गोरखपुर, जेएनएन। कोविड-19 महामारी की रोकथाम को लेकर पुलिस पूरी तरह सख्‍त हो गई है। विशेष जरूरतमंदों को छोड़कर वह अब किसी को कोई और मौका देने के लिए तैयार नहीं है। पुलिस अब सार्वजनिक स्‍थानों पर थूकने वालों को कतई नहीं बख्‍श रही है। पान मसाला, गुटका, सुर्ती और पान खाकर यहां-वहां थूकने वालों की अब खैर नहीं है। उन्‍हें निर्देश मिला है कि ऐसे लोगों पर सख्‍त कार्रवाई की जाए। पुलिस ने सार्वजनिक स्‍थल पर थूकने वाले 2872 व्‍यक्तियों का चालान किया है। इनसे 2.87 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूल किया है।

कोविड-19 महामारी को लेकर पुलिस बीते 29 जून से भी अभियान चला रही है। बीते 10 माह में वह सार्वजनिक स्‍थलों पर थूकने को लेकर 2872 व्‍यक्तियों का चालान कर चुकी है। इसके अलावा रात्रि कर्फ्यू के उल्‍लंघन में 12432 व्‍यक्तियों का चालान किया जा चुका है। इनसे 13.18 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूल किया जा चुका है।

बाइक पर पीछे बैठने वालों पर भी हो रही कार्रवाई

 लोग शारीरिक दूरी पर ध्‍यान दें, इसलिए बाइक पर पीछे बैठने वालों का भी चालान किया जा रहा है। बीते 10 माह में पुलिस ने 7990 व्‍यक्तियों का चालान किया है। इनसे 20.14 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूल किया है। कोविड-19 महामारी को देखते हुए शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए मोटरसाइकिल पर किसी को बैठाने की इजाजत नहीं है।

कोविड-19 महामारी को लेकर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई

आरोप                             चालान की संख्‍या      जुर्माना

मास्‍क न लगाने को लेकर 85783                 87.43,

सार्वजनिक स्‍थल पर थूकने पर 2872              2.87,

रात्रि कर्फ्यू के उल्‍लंघन में      12432              13.18,

बाइक की पिछली सीट पर बैठने पर 12432 - 20.14

वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी का कहना है कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम को लेकर पुलिस निरंतर अभियान चला रही है। यह अभियान लोगों की भलाई के लिए है। ताकि लोग कोविड प्रोटोकाल का पालन करें और महामारी अंकुश लग सके। यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।

chat bot
आपका साथी