जिले के 3600 दबंगों को पुलिस ने थमाया लाल कार्ड

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विवादित प्रत्याशियों पर भी रखी जा रही नजर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 10:30 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 10:30 PM (IST)
जिले के 3600 दबंगों को पुलिस ने थमाया लाल कार्ड
जिले के 3600 दबंगों को पुलिस ने थमाया लाल कार्ड

महराजगंज: पंचायत चुनाव को लेकर गांवों में प्रत्याशियों और समर्थकों के बीच का माहौल अब गर्म हो गया है। मतदान को लेकर गांव की गलियों से लेकर चौक-चौराहों पर चाय-पान की दुकानों पर गांवों की सरकार बनाने के लिए गुणा-गणित लगाए जा रहे हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है। पुलिस चुनाव में गड़बड़ी करने वालों की कुंडली खगालने में जुट गई है। 25 हजार लोगों को शांतिभंग की आशंका में पाबंद करने के अलावा पुलिस ने जिला पंचायत, ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत के उम्मीदवारों समेत कुल 3600 लोगों को लाल कार्ड थमाया है। जिले में 19 अप्रैल को जिले के 882 ग्राम प्रधान, 47 जिला पंचायत सदस्य, 1166 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 11280 ग्राम सभा सदस्यों के पदों के लिए कुल 3028 बूथ पर मतदान आयोजित है। इन बूथों पर कोई भी प्रत्याशी मनमानी न कर सके और किसी भी प्रकार का विवाद न उत्पन्न हो। इसके लिए जिले के 18 थानाक्षेत्रों के 3600 लोगों को लाल कार्ड दिया गया है। यह ऐसे लोग हैं जिन पर पुलिस को पंचायत चुनाव में गड़बड़ी करने का संदेह हैं। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि जिनको भी लाल कार्ड थमाया है, पुलिस की उन पर विशेष नजर है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सर्विलांस सेल कर रही विवादित प्रत्याशियों की निगरानी

पंचायत चुनाव में विवादित प्रत्याशी किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न उत्पन्न कर सके। इसके लिए जिले के सर्विंलास की टीम उन पर नजर बनाए हुए है। कुछ प्रत्याशियों के मोबाइल नंबर भी पुलिस ने सर्विंलांस पर लगा रखे हैं। इसके साथ ही इंटरनेट मीडिया पर होने वाली गतिविधियों पर भी सतकर्ता रखी जा रही है। थानावार आंकड़ा

सदर कोतवाली - 400

निचलौल - 250

ठूठीबारी - 200

कोठीभार -300

चौक - 200

सिदुरिया - 150

घुघली - 200

श्यामदेउरवा - 200

पनियरा -300

फरेंदा - 300

बृजमनगंज - 150

परसामलिक - 100

नौतनवा - 200

सोनौली - 150

बरगदवा - 100

कोल्हुई - 150

पुरंदरपुर - 200

सोहगीबरवा - 50

chat bot
आपका साथी