मददगारों पर पुलिस की नजर : अब खेत में शराब मिली तो जिम्मेदार माने जाएंगे भू-स्वामी

शराब तस्करी रोकने के लिए बिहार बार्डर के थानों को ड्रोन कैमरे से लैस किए जाने के लिए उठाए गए कदम के बाद पुलिस की नजर अब तस्करों के मददगारों पर है। पुलिस अब उन भू-स्वामियों को भी कार्रवाई के दायरे में लाएगी जिनके खेतों से शराब बरामद होगी।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 10:30 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 10:30 AM (IST)
मददगारों पर पुलिस की नजर : अब खेत में शराब मिली तो जिम्मेदार माने जाएंगे भू-स्वामी
कुशीनगर केे पुलिस अधीक्षक संचिद्र पटेल। जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता : शराब तस्करी रोकने के लिए बिहार बार्डर के थानों को ड्रोन कैमरे से लैस किए जाने के लिए उठाए गए कदम के बाद पुलिस की नजर अब तस्करों के मददगारों पर है। पुलिस अब उन भू-स्वामियों को भी कार्रवाई के दायरे में लाएगी, जिनके खेतों से शराब बरामद होगी।

खेतों में शराब बरामद होने पर उठाया गया कदम

खेतों से शराब की खेप बरामद होने के बाद यह कदम उठाया गया है। पुलिस का मानना है कि मुख्य मार्ग पर बढ़ी चौकसी के चलते तस्कर वैकल्पिक मार्गों का सहारा लेकर इस धंधे को अंजाम दे रहे हैं। साथ ही कुछ स्थानीय मददगारों के खेत व मकान का सहारा ले रहे हैं। अप्रैल, 2016 से बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। इसके बाद बिहार में शराब तस्करी का धंधा चोरी-छिपे होता है। जिले की पुलिस शराब के अवैध धंधे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।

शराब की खेप बार्डर उस पार पहुंचा रहे तस्कर

बिहार से लगने वाले खड्डा, हनुमानगंज, तरयासुजान, पटहेरवा, सेवरही थाना क्षेत्रों में मुख्य मार्ग पर बढ़ाई गई चौकसी के बाद तस्कर अब बिहार जाने वाले वैकल्पिक मार्गों के जरिये शराब की खेप बार्डर उस पार पहुंचा रहे हैं। इसमें स्थानीय लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका सामने आई है। पता चला है कि तस्कर बार्डर के नजदीक मकान व सुनसान जगहों पर स्थित खेतों में शराब की खेप उतरवाकर बाइक व अन्य छोटे साधनों के जरिये उसे बिहार भिजवा रहे। यही वजह है कि पुलिस अब ऐसे मददगारों पर शिकंजा कसने में जुटी है।

भट्ठा मालिक भी होंगे जिम्मेदार

अवैध शराब का निर्माण तथा बिक्री पर भी अंकुश लगाने को लेकर पुलिस सजग है। पुलिस अधिकारियों ने भट्ठा मालिकों को सूचित करा दिया है कि भट्ठे पर अवैध शराब बनाने तथा बिक्री की पुष्टि होने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई होगी।

तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध

एसपी सचिंद्र पटेल ने कहा कि शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है। इस दिशा में निरंतर कदम उठाए जा रहे हैं। जिन खेतों में शराब बरामद होगी, उनके भूस्वामी पर भी अब केस दर्ज कराया जाएगा। इसी तरह जिस मकान में शराब बरामद की जाएगी, उसके मालिक भी जिम्मेदार माने जाएंगे। शराब तस्करी से जुड़ी सूचना या फोटो कोई भी व्यक्ति इस नंबर 7467000666 पर दे सकता है, उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।

chat bot
आपका साथी