PM Modi In Gorakhpur: गोरखपुर में सवा दो घंटेे रहेंगे पीएम नरेन्द्र मोदी, एम्‍स और खाद कारखाना देश को करेंगे समर्पित

PM Modi In Gorakhpur प्रधानमंत्री सात दिसंबर को दोपहर बाद करीब 12.25 बजे विशेष विमान से गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर करीब 12.50 बजे फर्टिलाइजर स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से मुख्य मंच तक जाएंगे। प्रधानमंत्री एम्स एवं खाद कारखाना का लोकार्पण करेंगे।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:50 AM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 01:48 PM (IST)
PM Modi In Gorakhpur: गोरखपुर में सवा दो घंटेे रहेंगे पीएम नरेन्द्र मोदी, एम्‍स और खाद कारखाना देश को करेंगे समर्पित
पीएम नरेन्‍द्र मोदी सात द‍िसंबर को गोरखपुर आ रहे हैं। - फाइल फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। हिन्दुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) द्वारा स्थापित खाद कारखाना तथा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का लोकार्पण करने सात दिसंबर को गोरखपुर आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करीब दो घंटा 15 मिनट गोरखपुर में रहेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए एसपीजी की टीम शुक्रवार को गोरखपुर पहुंच जाएगी।

यह पीएम मोदी का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री सात दिसंबर को दोपहर बाद करीब 12.25 बजे विशेष विमान से गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर करीब 12.50 बजे फर्टिलाइजर स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से मुख्य मंच तक जाएंगे। प्रधानमंत्री अपराह्न एक से 2.15 बजे तक मंच पर मौजूद रहेंगे और एम्स एवं खाद कारखाना का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे। अपराह्न करीब 2.20 बजे फर्टिलाइजर स्थित हेलीपैड से रवाना होकर प्रधानमंत्री 2.35 बजे एयरपोर्ट पहुुचेंगे और वहां से पांच मिनट बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

आज आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केंद्रीय सूचना, प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार को दोपहर बाद गोरखपुर आएंगे। मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री राप्तीनगर स्थित दूरदर्शन केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में अर्थ स्टेशन एवं तीन एफएम रिले केंद्र का लोकार्पण करेंगे। गोरखपुर में ही रात्रि विश्राम करने के बाद अनुराग ठाकुर मुख्यमंत्री के साथ महाराणा प्रताप इंटर कालेज के मैदान में आयोजित महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम को क्षेत्रीय क्रीड़ांगन में आयोजित अखिल भारतीय प्राइजमनी कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

दूरदर्शन केंद्र का शुभारंभ करेंगे सीएम

मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री शुक्रवार की शाम करीब चार बजे गोरखपुर पहुंचेंगे और राप्तीनगर स्थित दूरदर्शन केंद्र पहुंचेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे। केंद्रीय मंत्री भी रात्रि विश्राम गोरखपुर में ही करेंगे। शनिवार की सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह में शामिल होंगे। शाम चार बजे अखिल भारतीय प्राइजमनी कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री पांच दिसंबर की सुबह लखनऊ के लिए रवाना होंगे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा भी कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी